Delhi Murder : बुराड़ी में घर पर मिला महिला टेलर का शव, चेहरे पर किए चाकूओं से कई वार, इलाके में दहशत का माहौल

Delhi Murder

Delhi Murder

Delhi Murder : नॉर्थ दिल्ली के बुराड़ी थाना इलाके से चौंकाने (Delhi Murder ) वाला मामला सामने आया है. जहां एक लेडी टेलर की इसी के घर में चाकुओं से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी. घटना के बाद से इलाके में ”दहशत का माहौल” बना हुआ है. हत्या करने वाले का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. ”स्थानीय पुलिस” (Delhi Murder ) मामले की जांच कर रही है.

घर में बच्चों को मां का शव

मृतक महिला (Delhi Murder ) नाम कविता बताया जा रहा है. जे टेलर का काम करती थी. 2 फरवरी 2024 को वह दुकान न जाकर अपनी घर पर ही थी. कविता के दो बच्चे हैं जो स्कूल गए हुए थे. शाम के समय जब बच्चे घर लौट कर आए तो उन्होंने अपनी मां को मृत अवस्था में खून से लथपथ देखा. महिला के चेहरे पर चाकू से कई वार किए गए थे. घटना के बाद पुलिस को तत्काल ही सूचना दी गई.

किसी काम से बाहर गया था पति

जानकारी के मुताबिक महिला का पति प्राइवेट नौकरी करता है. उस समय वह अपने किसी काम से गया हुआ था. बता दें कि परिवार के लोगों को मृतक महिला (Delhi Murder ) टेलर के एक मित्र का भी शव मिला है. पुलिस ने फोरेंसिक (forensics) जांच के बाद शव को ‘पोस्टमार्टम’ के लिए भेज दिया है. आगे की जांच चल रही है.

ये भी पढ़ें : Delhi Crime : अब पुलिस भी बन रही झपटमारों का शिकार, स्कूटी सवार युवती उड़ ले गई हाथ से मोबाइल फोन

Exit mobile version