
पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपितों की गतिविधियों पर नज़र रखी। बताया जा रहा है कि ये बदमाश स्कूटी पर घूमते थे और ऐसे लोगों को निशाना बनाते थे जो सड़क पर मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए बेख़याल रहते थे। जैसे ही मौका मिलता, स्कूटी को पास लाकर मोबाइल झपट लेते और तेज़ी से निकल जाते। लोगों को समझ पाने का भी मौका नहीं मिलता था।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीनों आरोपितों को धर दबोचा। उनके पास से कई चोरी किए गए मोबाइल फोन, नकदी और वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी भी बरामद हुई है। पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह चोरी किए गए फोन को सस्ते दामों में दूसरे राज्यों में बेच देता था। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इनके साथ और कौन-कौन शामिल है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि व्यस्त बाजारों, बस स्टॉप और सड़क किनारे मोबाइल का इस्तेमाल करते समय सतर्क रहें। खासकर रात के समय ऐसे मामले बढ़ जाते हैं, इसलिए फोन को हाथ में मजबूती से पकड़कर चलें और चारों तरफ ध्यान रखें।
गिरफ्तारी के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। पुलिस का कहना है कि इलाके में पेट्रोलिंग और बढ़ाई जाएगी ताकि ऐसे अपराधों पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।