Delhi Police Exams 2025: SSC ने कांस्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल परीक्षाओं की डेट्स की जारी

Staff Selection Commission (SSC) ने 2025 में होने वाली Delhi Police भर्ती परीक्षा (कांस्टेबल व हेड कॉन्स्टेबल) की तिथियाँ आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी कर दी हैं। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, दिल्ली पुलिस परीक्षा, 2025 में कांस्टेबल (ड्राइवर)-पुरुष 16 और 17 दिसंबर, 2025 को आयोजित किया जाएगा।

“दिल्ली पुलिस भर्ती 2025 का टाइमटेबल जारीStaff Selection Commission (SSC) ने 2025 में होने वाली Delhi Police भर्ती परीक्षा (कांस्टेबल व हेड कॉन्स्टेबल) की तिथियाँ आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी कर दी हैं। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, दिल्ली पुलिस परीक्षा, 2025 में कांस्टेबल (ड्राइवर)-पुरुष 16 और 17 दिसंबर, 2025 को आयोजित किया जाएगा। दिल्ली पुलिस परीक्षा, 2025 में कांस्टेबल (कार्यकारी) पुरुष और महिला 18 दिसंबर से 6 जनवरी, 2026 तक आयोजित की जाएगी। दिल्ली पुलिस परीक्षा, 2025 में हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) 7 से 12 जनवरी, 2026 तक आयोजित किया जाएगा और दिल्ली पुलिस परीक्षा, 2025 में हेड कांस्टेबल (सहायक वायरलेस ऑपरेटर (AWO) / टेली-प्रिंटर ऑपरेटर (TPO) 15 से 22 जनवरी, 2026 तक आयोजित किया जाएगा।

भर्ती विवरण

कुल 7,565 कांस्टेबल (Executive) पदों पर भर्ती हो रही है। हेड कांस्टेबल (Ministerial / AWO/TPO) के लिए भी आवेदन जारी थे, और इनकी परीक्षा इसी तिथि-निर्धारण में शामिल है। यदि आपने फॉर्म भरते समय कोई गलती की थी, तो सुधार विंडो खोल दी गई थी — कांस्टेबल (Driver) और Head Constable (AWO/TPO) के लिए 31 अक्टूबर — 2 नवम्बर 2025, कांस्टेबल (Executive) के लिए 7–9 नवम्बर 2025, और Head Constable (Ministerial) के लिए 5–7 नवम्बर 2025 का समय दिया गया था।

SSC ने अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे अपना फॉर्म और विवरण सावधानीपूर्वक जांच लें — क्योंकि सुधार विंडो बंद होने के बाद संशोधन संभव नहीं है।

क्या है भर्ती प्रक्रिया?

यह परीक्षा कम्प्यूटर-आधारित (CBE / CBT) मोड में होगी। सफल होने पर, आगे फिजिकल टेस्ट (शारीरिक दक्षता, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट), दस्तावेज़ सत्यापन, मेडिकल जांच आदि प्रक्रियाएँ होंगी। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह है कि वे अधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर पूरा नोटिस और शेड्यूल डाउनलोड कर लें। तैयारियों में अब तेज़ी लाएं, क्योंकि परीक्षा तिथियाँ निश्चित हो चुकी हैं — लिखित परीक्षा + फिजिकल टेस्ट दोनों की तैयारी होनी चाहिए। पुराने फॉर्म में सुधार करना हो — तो देखें कि सही तिथि में सुधार किया गया है कि नहीं।

Exit mobile version