सीएम केजरीवाल का नया प्लान- कितनी भी बिजली करें उपयोग ; बिल आएगा जीरो और साथ ही होगी कमाई

Delhi Solar Policy 2024

दिल्ली:  दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने सोलर पॉलिसी 2024 Delhi Solar Policy 2024 के विषय में लोगों के साथ जानकारी साझा की. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कान्फ्रेंस करके पूरा प्लान बताया कि हमने 2016 में सोलर पॉलिसी पास की थी, जिसे पूरे देश में सबसे प्रोग्रेसिव सोलर पॉलिसी माना गया और इसने ही सोलर पॉवर की बुनियाद को रखी. दिल्ली सरकार ने नई सोलर पॉलिसी 2024 Delhi Solar Policy 2024 लागू कर दिया है.

दिल्ली सीएम ने नई सोलर पॉलिसी को किया लागू

सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने नई सौर ऊर्जा नीति 2024 Delhi Solar Policy 2024 लागू कर दी गई है. अब तक 2016 की नीति चल रही थी और यह देश की सबसे प्रगतिशील नीति मे से एक थी. अभी दिल्ली में 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त है, 400 तक आधी यूनिट मे गिना जाता है और उससे ऊपर का पूरा बिल वसूला किया जाता है.

नई सोलर नीति के जरिए जो लोग अपनी छत के ऊपर सोलर पैनल लगाएंगे, उनका बिजली बिल शून्य हो जाएगा, चाहे कितनी भी यूनिट बिजली का उपयोग किया जाएगा. इस नीति के जरिए आप हर महा 700-900 रुपए की कमाई कर सकते हैं. जो लोग अपना पैसा सोलर पैनल पर खर्च करेंगे, उनको 4 साल में वापस मिल जाएगा और सोलर पैनल लगाने पर 10 हजार तक की सब्सिडी भी मिल सकती है.

यह भी पढ़े : बिना लाइन में लगे होगा काम, WhatsApp से करें मेट्रो टिकट बुक, जानिए कैसे…

नीतीश कुमार के इंडिया गठबंधन छोड़ने पर कहा-

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इंडिया गठबंधन से अलग होकर एनडीए में जुड़ जाने पर केजरीवाल ने कहा कि मेरे हिसाब से उन्हें एनडीए में नहीं जाना चाहिए था. उन्होंने सही नहीं किया, ये लोकतंत्र के लिए बिलकुल ठीक नहीं. उनके इस कदम उठाने से बिहार में इंडिया गठबंधन को फायदा होगा न की एनडीए को होगा.

Exit mobile version