Jhansi: पुरानी पेंशन बहाली की मांग तेज, झांसी रेल प्रबंधक कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे राज्य कर्मचारी

झांसी। यूपी के झांसी से बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मांग तेज कर दी गई है. इस मांग को लेकर झांसी के रेल प्रबंधक कार्यालय के बाहर राज्य कर्मचारी धरने पर बैठ गए हैं. धरना दे रहे राज्य कर्मचारिओं को पूर्वे केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता प्रदीप जैन ने भी अपना समर्थन दिया. उन्होंने इस दौरान कहा कि, कांग्रेस पार्टी कर्मचारियों के साथ है. पुरानी पेंशन कर्मचारियों का अधिकार है जो हम इन्हें दिल कर रहेंगे.

ये भी पढ़ें ;   टी-20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे भारत को दो दिग्गज विराट और रोहित! जानिए उनके इंटरनेशनल रिकॉर्ड

पुरानी पेंशन के समर्थन में कांग्रेस पार्टी 

बता दें कि समय-समय पर देशभर में पुरानी पेंशन बहाली की मांग तेज होती रही है. अब झांसी में भी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर राज्य कर्मचारी झांसी मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. धरना दे रहे राज्य कर्मचारियों का समर्थन पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य भी किए. दरअसल धरना स्थ्ल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य भी साथ में मौजूद रहे.

ये हमारा क्रमिक अनशन- रेलवे कर्मचारी

रेलवे के कर्मचारियों का कहना है कि यह उनका क्रमिक अनशन है. जो आगामी चार दिनों तक जारी रहेगा. अगर रेल प्रशासन द्वारा उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो केंद्रीय कर्मचारी व राज्य कर्मचारी के संयुक्त मंच से यह आंदोलन एक विशाल आंदोलन का रूप परिवर्तित हो जाएगा. वहीं कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि रेलवे कर्मचारियों की अनदेखी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

यह भी देखें- Ayodhya LIVE: PM करेंगे अयोध्या में एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन | Narendra Modi | Ram Mandir

Exit mobile version