शशांक खेतान के निर्देशन में साल 2018 में आई फिल्म धड़क में जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर ने डेब्यू किया था। 6 साल बाद अब फिल्म के सीक्वल धड़क 2 (Dhadak 2) की अनाउंसमेंट की गई है। दिलचस्प बात यह है कि इस बार इस फिल्म में फ्रेश जोड़ी नज़र आने वाली है।
करण जौहर की इस अपकमिंग फिल्म की अनाउंसमेंट हो गई है। फिल्म धड़क 2 (Dhadak 2) इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। धड़क-2 में इस बार तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी नज़र आने वाले हैं। मेकर्स ने फिल्म की घोषणा करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। फिल्म की डायरेक्टर शाजिया इकबाल हैं। एक राजा, एक रानी, एक कहानी-2 बीट्स! ऐसा कैप्शन दिया गया है।
ये भी पढ़ें :- स्टैंडअप कॉमेडियन Munawar Farooqui ने रचाई दूसरी शादी!
सिद्धांत और तृप्ति की फोटो शेयर कर फिल्म की अनाउंसमेंट की गई है। यह फिल्म जी स्टूडियो, धर्मा प्रोडक्शन और क्लाउड 9 पिक्चर्स के बैनर तले बन रही है। आपको बता दें, साल 2018 में धड़क फिल्म से जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म की कहानी दर्शकों को पसंद आई थी।