नई दिल्ली: क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसे दुनियाभर के कई देशों में पसंद किया जाता है, लेकिन इन (Sanju Samson) दुनियाभर के देशों में से भारत एक ऐसा देश है, जिसमें क्रिकेट का जुनून लोगों में सबसे ज्यादा देखने को मिलता है। यहां इस खेल के लिए एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। गांव की गलियों से शुरू होकर बड़े-बड़े शहरों तक में क्रिकेट को लेकर एक अलग ही दीवानगी देखने को मिलती है और साल 2008 में शुरू हुई इंडियन प्रीमियर लीग के बाद तो इस खेल के चाहने वाले और बढ़ गए हैं।
चलिए बात जब आईपीएल की हो ही गई है तो कल हुए मुकाबले को लेकर भी कुछ चर्चा कर ही लेते हैं। आईपीएल के इस 17वें सीजन में कई शानदार मुकाबले तो देखने को मिले ही हैं। (Sanju Samson) इसी के साथ ये सीजन काफी कंट्रोवर्सी भरा भी रहा है। चाहे मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांडया को मैच देखने आई जनता का चिढ़ाना हो या फिर चैन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी का नवें नंबर पर आने को लेकर कमेंटेटर्स हरभजन सिंह और इरफान पठान का गलत ठहराना हो। अब तक ये सारी वो बातें रही हैं, जिसने इस आईपीएल के सीजन को चर्चा में रखा है।
इसी के साथ कल यानी 7 मई को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुआ मुकाबला कुछ डिसीजन के चलते काफी चर्चा में चल रहा है। इस मैच को भले ही दिल्ली की टीम ने 20 रनों से जीत लिया हो, लेकिन जब तक राजस्थान की ओर से संजू सैमसन (Sanju Samson) खलते रहे उस वक्त तक ऐसा लग रहा था कि 222 रनों का लक्ष्य भी शायद कम पड़ जाए। संजू सैमसन इस मैच में 46 गैंदों पर ताबड़तोड़ 86 रन बना चुके थे, लेकिन तभी 16वें ओवर की मुकेश कुमार की चौथी गेंद पर बड़ा शॉट खेलते हुए बाउंड्री लाइन पर शाई होप को कैच थमा बैठे।
बस यही कैच इस मैच में चर्चा का विषय बन गई। संजू सैमसन के आउट होने के तरीके पर कई सवाल उठते हुए भी दिखाई दिए। दरअसल, संजू सैमसन अपने आउट होने वाली उस कैच को लेकर थोड़े डाउट में दिखाई दिए। उनका मानना था कि शाई होप ने कैच पकड़ने के दौरान बाउंड्री लाइन को टच कर दिया। इसे सही से जांचने के लिए जब थर्ड अंपायर के पास भेजा गया तो उन्होंने भी सैमसन को आउट दिया, लेकिन आउट होने के बाद बीच रास्ते में से संजू सैमसन वापस आकर अंपायर से बात करने लगे, इस दौरान माहौल काफी तनातनी वाला हो गया था।
ये भी पढ़ें :- सोशल मीडिया पर छाया पूर्व क्रिकेटर Jonty Rhodes का बॉल ब्वॉय को शाबाशी देना, डाउन टू अर्थ वाले नेचर की हो रही है तारीफ
इस मैच में संजू सैमसन को गलत आउट देने वाले डिसीजन के साथ-साथ दिल्ली कैपिटल्स के को ऑनर पार्थ जिंदल का रिएक्शन भी चर्चा में रहा। जिंदल का जोर-जोर से चिल्लाना आउट है, आउट है। उन्हें चर्चा में ले आया। सोशल मीडिया पर किसी टीम के ऑनर का इस तरह से चिल्लाने को लेकर तरह-तरह के कमेंट किए जा रहे हैं। इसी मैच के साथ थर्ड अंपायर की गलती भी देखने को मिली। संजू सैमसन को आउट देने के बाद जब दोबारा उस कैच को जूम करके अलग-अलग एंगलों से देखा गया तो शाई होप के पांव बाउंड्री लाइन से टच होते हुए दिखाई दिए।