जम्मू। यूपी के अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर चारों तरफ चर्चा हो रही है. 22 जनवरी को यहां भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम किया जाएगा. अब इस कार्यक्रम को देशभर में राजनीति हो रही है. इसी बीच देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस 22 जनवरी को अयोध्या जाने से मना कर दिया. पार्टी ने बीजेपी और आरएसएस पर ये आरोप लगाया है कि, वे राजनीतिक फायदे लेने के लिए राम मंदिर कार्यक्रम का प्रयोग कर रहे हैं. इसी बीच जम्मू की नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर उब्दुल्ला ने इस मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि राम मंदिर पर हो रहे राजनीति में वो शामिल नहीं होना चाहते.
यह भी पढ़ें- Bihar: लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे का फैसला तय! जानिए किस पार्टी के खाते में ज्यादा नंबर
पहले भी कई उद्घाटन हुए हैं और आगे भी होंगे
बता दें कि जम्मू के नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने 10 जनवरी यानी बुधवार को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर टिप्पणी करने से मना कर दिया था. वो कहते हैं कि इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करना चाहता, इसलिए इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. न तो ये पहला उद्घाटन है और न ही आखिरी. पहले भी हमने कई उद्घाटन देखे हैं. अगर इस पर आप राजनीति करना चाहते हैं तो ये आप पर निर्भर है. लेकिन मैं इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करना चाहता.
कांग्रेस ने बीजेपी आरएसएस पर लगाया ये आरोप
बता दें कि पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने बयान जारी करते हुए कहा था कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी को पिछले महीने 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का न्यौता मिला था. धर्म एक निजी मामला है, लेकिन बीजेपी और आरएसएस लंबे समय से इसको राजनीतिक प्रोजेक्ट बनाई है.
यह भी देखें- Ayodhya Ram Mandir News : NEWS1इंडिया पर अयोध्या से महाकवरेज | Up CM Yogi | PM Modi | Ram Mandir