कोहरे और जानवरों के चलते पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बन रहा हादसों का केंद्र, बीती रात 2 मासूम समेत 7 लोग घायल

Due to fog and animals, Purvanchal Expressway is becoming the center of accidents, 7 people including 2 innocent people were injured last night.पूर्वांचल एक्सप्रेस

सुल्तान पुर। भीषण कोहरे और आवारा पशु के कारण पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे सड़क हादसों का केंद्र बन गया है। यंहा प्रति दिन कोई ना कोई सड़क दुर्घटना होती ही है। बीती रात एक्सप्रेस-वे पर आवारा बछड़े से एक कार टकरा गई। जिसमें 2 मासूम समेत 7 लोग घायलहो गए। बताया जा रहा है हादसे की शिकार हुई परिवार लखनऊ से गाजीपुर जा रहा था। जो पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हादसे की शिकार हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना बीते देर रात की है। जब लखनऊ से एक परिवार कार नंबर UP 61 BF 1545 से गाजीपुर जा रहा था। जब कार जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के समीप पहुंची थी तो अचानक कार के सामने एक बछड़ा आ गया। कोहरा और अंधेरा अधिक होने के चलते चालक बछड़े को देख नहीं सका और कार बछड़े से टकरा गई।

अंधेरे के कारण हुई घटना

कार की स्पीड तेज होने के कारण वो दुर्घटना ग्रस्त हो गया। और उस पर सवार सभी लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान संदीप कुमार सिंह उम्र(38) वीरेंद्र प्रताप सिंह(60)  कुंडल सिंह(55),प्रीति सिंह(34) शगुन सिंह(14) सुकन्या(7 ) और अर्चित सिंह (6) के रूप में हुई है। ये सभी गाजीपुर के लहरपुर पोस्ट भोजपुर के निवासी थे।

ये भी पढ़ें;  विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की वर्चुअल बैठक आज, सीट शेयरिंग और गठबंधन के संयोजक पर फैसले की उम्मीद

दुर्घटना की सूचना पर मौके पर एम्बुलेंस पहुंचा जिसके बाद घायलों का फस्ट ऐड किया गया और कार को क्रेन के जरिए टोल प्लाजा सेमरी भेजा गया। कार में बैठे सभी लोगों को भी टोल प्लाजा सेमरी पर ले जाया गया और बछड़े को जेसीबी के जरिए से हटा कर आवागमन को शुरू कराया गया।

Exit mobile version