Viral News : रस्म निभाने के नाम पर मेहमानों ने दुल्हन को घसीट दिया, देखें वीडियो

Dulhan Ka Video

Dulhan Ka Video

Viral Video : सोशल मीडिया पर शादी – विवाह से जुड़े आपने ऐसे कई वीडियोज देखें होंगे. जिसमें कभी अजीबोगरीब डांस ( Dulhan Ka Video ) दिखाया जाता है. तो कहीं अनसुनी रस्में निभाई जाती हैं, जिसको आपके कभी न तो देखा होगा और ना ही सुना होगा. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें रस्म के दौरान दुल्हन (Dulhan Ka Video ) के साथ कुछ ऐसा हो जाता है जिसको देख आप भी दंग रह जाएंगे.

मेहमानों ने दुल्हन को घसीट डाला

तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो (Dulhan Ka Video ) में आप देख सकेंगे कि शादी के माहौल में दुल्हा – दुल्हन और सभी मेहमान काफी इंजॉय कर रहे हैं. इस दौरान एक दुल्हा – दुल्हन के रिश्तेदारों के बीच एक रस्म निभाई जाती है. जिसमें वह अपनी – अपनी तरफ एक चुन्नी को खींचते हैं. इस दौरान दोनों पक्षों के लोग खेल को काफी मजे से खेलते हैं.

इस बीच लोग आपस में एक – दूसरे को ऊपर गिर भी पड़ते हैं. इस बीच एक शख्स खेलते समय दुल्हन (Dulhan Ka Video)  के ऊपर गिर पड़ता है और दुल्हन बेचारी पूरी घसीट जाती है और वह चीखती रहती है लेकिन मेहमान कुछ सुनने व देखने को राजी नहीं होते.

दुल्हन के इस वीडियो ( Dulhan Ka Video) के देख लोग भी दंग रह गए हैं, इस वीडियो को kemcho_gujrati नामक इंस्टा्ग्राम यूजर ने शेयर किया है. जिसके बाद से लोगों ने कॉमेंट्स की भरमार कर दी. जिसमें अब तक2 1 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है .

ये भी पढ़ें : Viral Wedding Card : मार्केट में आया नए डिजाइन वाला शादी का कार्ड, लोगों ने की खूब तारीफ

Exit mobile version