Kanwar Yatra 2024: सावन का महीना चल रहा है और इन दिनों कांवड़ यात्रा काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। इसी बीच हरिद्वार में एक सीओ को अज्ञात बाइक से टक्कर मारने की खबर आई है। जानकारी के अनुसार, यह घटना बौग्ला बाईपास थाना बहादराबाद क्षेत्र की है, जहां सीओ ज्वालापुर, शांतनु पाराशर पुलिस टीम के साथ काँवड़ियों के लिए जाम खुलवाने का काम कर रहे थे।
ड्यूटी पर तैनात सीओ को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
इस दौरान रुड़की की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही एक अज्ञात मोटरसाइकिल ने सीओ ज्वालापुर को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिर गए। पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हादसे के बाद सीओ को तुरंत सिटी हास्पिटल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद, डॉक्टर ने उन्हें देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराने की सलाह दी।
यह भी पढ़े: दिल्ली शराब घोटाला में सीबीआई की चार्जशीट, केजरीवाल को बनाया किंगपिन
अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ केस दर्ज
बता दें कि हादसे में उनके बाएं पैर में फ्रैक्चर हुआ है। उनके रीढ़ की हड्डी में भी दर्द बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार उनके सिर में चोट लगी थी, जिस वजह से सीओ का एमआरआई टेस्ट हुआ था लेकिन रिपोर्ट में स्थिति सामान्य पाई गई। पुलिस ने अज्ञात मोटरसाइकिल सवार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
कांवड़ियों ने पुलिस गाड़ी के साथ की तोड़फोड़
वहीं, गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र में कांवड़ियों ने ‘POLICE’ लिखी एक गाड़ी में तोड़फोड़ की। घटना के वक्त सैकड़ों कांवड़िये वहां मौजूद थे। बताया जा रहा है कि कांवड़ियों (Kanwar Yatra 2024) के लिए रिजर्व लेन में एक गाड़ी घुस गई थी, जिससे गुस्साए कांवड़ियों ने उस गाड़ी में तोड़फोड़ की। गाड़ी पर ‘POLICE’ का स्टीकर लगा था और उसमें हूटर भी था। यह घटना मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के दिल्ली-मेरठ रोड पर दुहाई के पास हुई।