Lok Sabha Elections 2024: चुनाव आयोग का तगड़ा एक्शन, अब तक 8889 करोड़ की हुई जब्ती

During the Lok Sabha Election 2024, the Election Commission has so far seized items worth Rs 8,889 crore, out of which 45% of the seizures are of medicines.

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण के लिए 20 मई को वोटिंग होनी है। चुनावों के दौरान कई पार्टियां मतदाओं को लुभाने के लिए पैसे, शराब जैसी चीजों का इस्तेमाल करती है। वहीं चुनाव आयोग इसे रोकने के लिए सख्ती से निपट रहा है। 2024 के आम चुनाव के दौरान चुनाव आयोग ने अवैध धन, नशीले पदार्थों को जब्त करने का रिकॉर्ड बनाया है। आयोग ने बताया कि अब तक 8,889 करोड़ रुपए की चीजें जब्त की जा चुकी हैं, इसमें से 45% जब्ती दवाओं की है।

इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया लोकसभा चुनावों में जनता को प्रलोभन देने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन ले रहा है। इस दौरान चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव अवैध धन, नशीले पदार्थ, फ्री बीज और बेशकीमती धातुओं को जब्त करने का रिकॉर्ड जब्ती की है।

जल्द 9,000 करोड़ के पार होगा आंकड़ा (Lok Sabha Elections 2024) 

चुनाव आयोग का कहना है कि जल्दी ही जब्ती का ये आंकड़ा 9 हजार करोड़ रुपए को पार कर जाएगा। गौरतलब है कि 45 फीसदी जब्ती ड्रग्स और नशीले पदार्थों की है, जिन पर आयोग का विशेष ध्यान है। गौरतलब है कि ये रकम 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान हुई कुल जब्ती से भी काफी ज्यादा है।

आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई (ECI Action)

आयोग का कहना है कि स्थानीय लोग, आयकर, आयकर खुफिया निगरानी विभाग, कस्टम, आबकारी, लोकल पुलिस, पैरामिलेट्री फोर्स के अधिकारियों के सतर्क और तालमेल से चुनाव आयोग आगे भी ऐसी सख्त कार्रवाई करता रहेगा।

यह भी पढ़ें : ‘कृष्ण को इंतजार नहीं करवाएंगे, अयोध्या से मथुरा की ओर जाएंगे’, महाराष्ट्र में CM Yogi की दहाड़

Exit mobile version