West Bengal: टीएमसी नेता शेख शाहजहां के जांच करने जा रही ईडी के अधिकारियों पर हमला, जानिए क्या है पूरा मामला

ED

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता शेख शाहजहां के यहां जांच करने जा रही प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की टीम के अधिकारियों पर हमला किया गया. इस हमले में ईडी अधिकारियों समेत सीआरपीएफ के कर्मी दाखिल हो गए. यहां पर ईडी की टीम पीडीएस भ्रष्टाचार के सिलसिले में गई थी.

यह भी पढ़ें- Bihar: लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे का फैसला तय! जानिए किस पार्टी के खाते में ज्यादा नंबर

सब्सिडी में मिलने वाले खाद्यान्न से पैसा कमाने का आरोप

राज्य के एक पूर्व मंत्री और कई अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ईडी के निशाने पर अब तृणमूल कांग्रेस के नेता शेख शाहजहां हैं. उन पर गरीबों के लिए मिलने वाले सब्सिडी वाले खाद्यान्न से पैसा कमाने का आरोप है. इसी की जांच करने गए ईडी की टीम पर हमला किया गया. इस हमले में ईडी अधिकारी समेत कई सीआपरपीएफ जवान घायल हुए हैं.

5 जनवरी को शेख शाहजहां के घर गए थी ईडी टीम

बता दें कि 5 जनवरी यानी शुक्रवार को केंद्रीय एजेंसी की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों और उनके साथ गए सीआरपीएफ कर्मियों पर एक बड़ी भीड़ ने हमला कर दिया. यह हमला तब हुआ जब उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के नेता शेख शाहजहां के घर में घुसने की कोशिश की. पश्चिम बंगाल में कथित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) भ्रष्टाचार घोटाला का मामला है.

जानिए किस खाद्यान भ्रष्टाचार का लगा था आरोप

गौरतलब है कि कथित घोटाले के सिलसिले में ईडी ने शनिवार को बोंगांव नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष शंकर आध्या को गिरफ्तार किया. राज्य के वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को पिछले साल अक्टूबर में गिरफ्तार किया गया था. जांचकर्ताओं के अनुसार, बकीबुर रहमान नामक एक प्रभावशाली व्यवसायी द्वारा उचित मूल्य की दुकान के वितरकों को चावल और गेहूं की आपूर्ति अनिवार्य मात्रा से कम मात्रा में की गई थी, और शेष अनाज को लाभ के लिए खुले बाजार में बेच दिया गया था.

यह भी देखें- Ayodhya LIVE: PM करेंगे अयोध्या में एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन | Narendra Modi | Ram Mandir

Exit mobile version