झारखण्ड: भारतीय जनता पार्टी के झारखण्ड प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने सीएम सोरेन ईडी ED Summons on Hemant Soren की टीम से मुह छिपाकर भागते फिर रहे है. फिछले 40 घंटो से उनका कोई अता-पता नही है. ईडी की टीम उन्हें ढुढ़ रही और वो सारी लोकलाज भूलकर लापता है. ऐसे में विपक्षी भाजपा ने हेमंत सोरेने और सत्ताधारी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा पर निशाना साधते हुए हेमंत सोरेने को भगोड़ा करार दिया है और आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम सोरेन ने राज्य की इज्जत को मिट्टी में मिला दी है.
मरांडी ने लोगों से की अपील
बाबूलाल मरांडी ने झारखण्ड के लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमारे राज्य के सीएम केंद्रीय एजेंसिया ED Summons on Hemant Soren उन्हें खोज रही है और वे डर से पिछले 40 घंटे से लोकलाज भूलकर गायब हैं और चेहरा छिपाकर भागे-भागे फिर रहे हैं. यह न सिर्फ मुख्यमंत्री की निजी सुरक्षा के लिए खतरा है बल्कि इससे पूरे राज्य की साढ़े तीन करोड़ जनता की सुरक्षा, इज्जत, मान-सम्मान को भी खतरे में लाकर रख दिया है और आगे उन्होंने कहा कि जो कोई भी बिना देरी किए हमारे होनहार सीएम को सकुशल खोजकर लाएगा, मेरी तरफ से उसे 11 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा.
भाजपा के झारखंड प्रवक्ता प्रतुलल शाहदेव ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री जी का अता-पता नहीं है, हमारे सीएम भगोड़ा हो गए है, फरार है. यह झारकंड को शर्मसार करने वाली बात है. सीएम को ईडी का सामना करना चाहिए. वह क्या नजीर पेश कर रहे हैं.’
छापेमारी पर भड़के जेएमएम नेता मनोज पांडे
झारखंड सीएम हेमंत सोरेने के आवास पर हुई छापेमारी पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता मनोज पांडे ने कहा कि ‘केंद्र में निर्वाचित एक सरकार, एक निर्वाचित सीएम को परेशान कर रही है. क्या आदिवासी होना पाप है? हेमंत सोरेन ने ईडी को जानकारी दी थी कि वह 31 जनवरी को मौजूद रहेंगे. ईडी ने खुद 31 जनवरी की डेडलाइन दी थी, तो 29 जनवरी को जांच क्यों हुई? इतनी उत्सुकता क्यों है? वे कोई भगोड़े नहीं बल्कि एक लोकप्रिय नेता हैं.’