झाखण्ड : झाखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन CM Soren कि मुश्किले रही है क्योंकि जमीन घोटाले मामले में ईडी की टीम आज दिल्ली में उनके आवास पर सीएम से पूछताछ कर रही है. शनिवार देर रात दिल्ली के लिए निकले थे. इस मामले हो रही पूछताछ को देखते हुए सीएम CM Soren के रांची वाले आवास और ईडी दफ्तर की सुरक्षा बढ़ाई गई है. राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुमिस प्रशासन द्वारा एक अहम बैठक की गई.
सीएम सोरेन को ईडी का 10वॉ समन
जमीन घोटाला मामलें में ईडी ने सीएम सोरेन को 9वॉ समन भेजा था जिसका जवाब देते हुए सीएम ने सीमओ कार्यालय के कर्मचारी द्वारा ईडी को बीते गुरुवार को अपना जवाब भेजा था. सीएम ने पत्र में लिखा कि उन्हें ईडी का पत्र प्राप्त हुआ है. उनसे 27 से 31 जनवरी के बीच पूछताछ करने के लिए समय बताने के लिए कहा गया था. इस पर जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि इस पर अभी विचार कर रहे है और आपको बता दिया जाएगा कि कब और कहां उनसे पुछताछ की जा सकती है.
इसी बीच सीएम शनिवार देर रात दिल्ली के लिए निकले. मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर लोगों के तरफ से तरह-तरह की बातें कही जा रही हैं. ईडी ने सीएम को10वां समन भेजकर 29 से 31 के बीच पूछताछ के लिए आने को कहा गया है. कहा जा रहा कि सोरेन इसी लिए देर रात दिल्ली के लिए निकले थे.
जमीन घोटाले का क्या हैं पूरा मामला
झारखंड की राजधानी रांची के बजरा क्षेंत्र में 7.16 एकड़ जमीन से जुड़े कथित घोटाले के मामले में सीएम सोरेन CM Soren से पूछताछ होनी है. भूमि घोटाला मामले में अभी तक कुल 14 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. गिरफ्तार हुए लोगों मे कुछ हाई प्रोफाईल भी शामिल है जो 2011 बैच के आईएएस अधिकारी है, जिनमे छवि रंजन, भानु प्रताप प्रसाद, व्यवसायी अमित अग्रवाल और बिष्णु अग्रवाल जैसे लोग शामिल हैं.
यह भी पढ़े : बिहार में कैबिनेट बैठक से पहले, विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ़ नई सरकार का अविश्वास प्रस्ताव
इस मामले को लेकर ईडी ने हेमंत सोरेन को कई बार समन भेजा था, लेकिन इसके बावजूद सोरेने पूछताछ के लिए पेश नहीं हो रहे थे. अब ईडी की टीम सोमवार को सुबह दिल्ली में सीएम सोरेन के आवास पर पूछताछ करने के लिए पहुंच गई है.