Lok Sabha Election: 5 मिनट में युवक ने कर दिया खेला, पोलिंग बूथ के अंदर से कर दी Live Streaming…

election-2024-during-voting-on-dahod-lok-sabha-seat-a-person-did-live-streaming-inside-the-polling-booth

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण खत्म होने के बाद गुजरात से एक हैरान कर देने वाला मामला सामना आया है। यहां दाहोद लोकसभा सीट पर वोटिंग (Lok Sabha Election 2024) के दौरान एक शख्स ने पोलिंग बूथ के अंदर लाइव स्ट्रीमिंग (Dahod Lok Sabha Seat Live Streaming) कर दी। बोगस वोटिंग के आरोप में पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। कांग्रेस का दावा है कि विजय भाभोर एक लोकल बीजेपी नेता का बेटा है। पुलिस ने भाभोर और दूसरे लोगों को विपक्ष के दावों के बाद गिरफ्तार कर लिया।

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, दाहोद के रिटर्निंग ऑफिसर निर्गुडे बबनराव ने बताया कि वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर जाने के बाद एक युवक द्वारा इंस्टाग्राम पर वीडियो लाइव करने की घटना की जांच की जा रही है। “हमें इस मामले में वीडियो के साथ शिकायत मिली और जांच जारी है।”

5 मिनट में कर दिया खेला

महिसागर के पुलिस अधीक्षक जयदीप सिंह जडेजा ने कहा कि मामला दाहोद लोकसभा क्षेत्र के महिसागर जिले के परथमपुर में पोलिंग बूथ का है। यहां भाभोर पोलिंग बूथ पर युवक शाम 5:49 बजे गया और शाम 5.54 बजे निकल गया। इन पांच मिनट के दौरान उसने इंस्टाग्राम पर लाइव स्ट्रीमिंग कर दी। इस संबंध में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। प्रीसिंडिंग अधिकारी ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें : MP Lok Sabha Election 2024: बैतूल सीट पर 10 मई को दोबारा होगी वोटिंग, प्रशासन ने पूरी की तैयारी…

25 सीटों पर हुई थी वोटिंग (Lok Sabha Election 2024)

बता दें कि 7 मई को तीसरे चरण में गुजरात की 26 लोकसभा सीटों में से 25 सीटों पर वोटिंग हुई। सूरत सीट पर बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित किए जा चुके हैं। दाहोद लोकसभा सीट पर कांग्रेस की तरफ से प्रभा तावियाड चुनावी मैदान में हैं। वहीं बीजेपी ने यहां के सांसद जसवंतसिंह भाभोर को मैदान में उतारा है।

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोषी ने कहाकि “महिसागर में बीजेपी नेता के बेटे ने ईवीएम मशीन के साथ खिलवाड़ किया और बूथ कैप्चरिंग का लाइव वीडियो बनाकर चुनाव आयोग को गालियां दीं और लोकतंत्र का अपमान किया।”

‘पोल बूथ को हाईजैक कर लिया’

वहीं दिल्ली के बुरारी सीट से आप के विधायक संजीव झा ने कहा कि “गुजरात के दाहोद में बीजेपी नेता और बीजेपी सदस्य विजय भाभोर के बेटे ने पोल बूथ को हाईजैक कर लिया और पूरी घटना को सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीम कर दिया और बाद में इसे डिलीट कर दिया। नीचे दिए गए लेख के अनुसार, यह आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार भी किया और कथित तौर पर दूसरों के साथ फर्जी वोटिंग भी की. यह स्थानीय समाचार चैनलों द्वारा रिपोर्ट किया गया है और राष्ट्रीय चैनल चुप हैं. क्या चुनाव आयोग निपक्ष है..??”

Exit mobile version