Elvish Yadav News : सांप तस्करी की FIR कराने वाले दो भाइयों को एल्विश यादव ने भेजा धमकी भरा वीडियो, गाजियाबाद पुलिस ने दर्ज की शिकायत

Elvish Yadav News

Elvish Yadav News : बिग बॉस OTT के विजोयता और Youtuber एल्विश यादव के खिलाफ गाजियाबाद पुलिस ने रविवार, 9 मार्च 2024 को रिपोर्ट दर्ज की है. जिसमें एल्विश यादव पर मेनका गांधी ( Elvish Yadav News ) की संस्था ‘पीपल्स फॉर एनिमल’ ( People for animal) से जुड़े दो पदाधिकारियों को खुलेतौर से धमकाने का आरोप लगाया गया है.

बता दें कि 2 नवंबर साल 2023 को नोएडा पुलिस, वन विभाग और ‘पीपल्स फॉर एनिमल’ ( People for animal) की जॉइंट टीम ने ”स्नैक ( सांप ) वैगन” की तस्करी करने वाले एक गैंग का खुलासा किया है. जिसमें 5 सपेरों ( Elvish Yadav News ) को गिरफ्तार किया था. इस मामले में ‘एल्विश यादव’ का नाम भी सामने आया है. जानकारी के लिए बता दें कि एल्विश यादव समेत अन्य लोगों के खिलाफ नोएडा पुलिस में एफआईआर दर्ज की थी.

एल्विश यादव ने दी धमकी

गाजियाबाद की राजनगर एक्सटेंशन ( Elvish Yadav News ) स्थित एक सोसाइटी के रहने वाले ‘पीपल्स फॉर एनिमल’ ( People for animal) के पदाधिकारी गौरव गुप्ता ने बताया कि इस मामले के बाद एल्विश यादव और उसके समर्थक व भाई सौरभ गुप्ता को लगातार धमकियां देने लगे. वहीं यह भी बताया कि एल्विश यादव ने एक वीडियो भी बनाकर भेजी जिसमें वह उन्हें धमकी दे रहे थे कि वह दोनों भाईयों को घर से उठवा लेगा, और कहा कि इसे धमकी ही मानना.

ये भी पढ़ें : Ajab Gajab : केवल तीन खुराक में ठीक होगा किसी भी स्टेज का कैंसर, देशभर से इलाज कराने यहां आते हैं लोग

Exit mobile version