Elvish Yadav की बढ़ी मुश्किलें, FSL रिपोर्ट का खुलासा- रेव पार्टी में इस्तेमाल हुआ था सांपों का जहर

Elvish Yadav

Elvish Yadav: ओटीटी बिग बॉस विजेता एल्विश यादव Elvish Yadav के रेव पार्टी मामले में फोरेंसिक साइंस लैब FSL की रिपोर्ट आ गई है. जिसमें यह पुष्टी कर दी गई है कि रेव पार्टी में सांपों के जहर का इस्तेमाल किया गया था. जयपुर की लैब की तरफ से नोएडा पुलिस को एक रिपोर्ट भेजी गई जिसमें यह बताया गया कि सपेरों से बरामद जहर करैत प्रजाति के सांपों का ही है.

पिछले साल 1 नवंबर को नोएडा पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था ने एक शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें पुलिस ने पांच सपेरों को विष के साथ गिरफ्तार किया था. इस मामले में बिग बॉस विजेता एल्विश यादव Elvish Yadav का भी नाम आया था.

Elvish पर क्या था आरोप

इस मामले में एल्विश के ही माध्यम से सांपों के जहर को रेव पार्टी में पहुंचने का आरोप लगाया गया था. एल्विश यादव को इस मामले के लिए गिरफ्तार नही किया था लेकिन पूछताछ की गई थी. सपेरों से बरामद हुए विष को जयपुर के एफएसएल जांच के लिए भेजा गया था. जिसके लगभग 3 माहीने बाद इसकी रिपोर्ट आई और इसमें विष को सांपों का जहर बताया गया है.

यह भी पढ़े: Farmer Protest: आज तीसरे दिन भी लगातार जारी है किसानों का आंदोलन, जानिए क्या है इनकी अहम मांग

मिली जानकारी के अनुसार जयपुर एफएसएल की रिपोर्ट नोएडा पुलिस को सौप दी गई है. लेकिन इसकी अभी तक कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. इस मामले को लेकर कोतवाली में केस दर्ज हुआ था लेकिन बाद में केस को कोतवाली सेक्टर-20 में ट्रांसफर कर दिया गया था.

कैसे हुआ था खुलासा

सांसद मेनका गांधी द्वारा चलाए जाने वाली संस्थान पीपुल्स फार एनिमल (पीएफए) में एनिमल वेलफेयर में एक ऑफिसर के पद पर काम करने वाले गौरव गुप्ता ने पुलिस से शिकायत की और बताया था कि उन्होंने एक ग्राहक बनकर यूट्यूबर एल्विश यादव को कॉल किया और रेव पार्टी आयोजित कराने के लिए कहा और सांप का इंतजाम करने के लिए मदद मांगी थी.

Exit mobile version