AUS vs ENG: टॉस जीतकर इंग्लैंड ने किया बल्लेबाजी का फैसला, ऑस्ट्रेलिया की जीत से सेमीफाइनल का राह होगा आसान

AUS vs ENG Photo

नई दिल्ली। आईसीसी टूर्नामेंट वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया और डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के बीच टूर्नामेंट का 36वां मुकाबला खेला जा रहा है. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का न्यौता दिया.

दोनो टीमों ने खेले 6-6 मुकाबले

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों क्रिकेट टीमों का सफर वर्ल्ड कप 2023 में बिल्कुल अलग रहा है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों ने वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 6-6 मुकाबले खेले हैं. जहां डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड पॉइंट टेबल में आखिरी पोजीशन पर है, वहीं ऑस्ट्रेलिया टॉप-3 में शामिल है.

ये भी पढ़ें :- Bigg Boss Ott-2 विनर एल्विश यादव पुलिस शिकंजे में!

पॉइंट टेबल में टॉप-3 में ऑस्ट्रेलिया

बता दें कि इंग्लैंड ने टूर्नामेंट में अब तक कुल 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 1 में जीत और 5 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया बात करें तो इस टीम का सफर टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं रहा, लेकिन बाद में इन्होंने वापसी की. कंगारू टीम ने 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमे से 4 में जीत और 2 में हार का सामना पड़ा है. दरअसल कंगारू टीम का सफर वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआत में कुछ खास नहीं रहा, लेकिन टीम ने अंत में बढ़िया प्रदर्शन करके सेमीफाइनल की राह बहुत आसान बना ली है.

इंग्लैंड सेमीफाइनल की रेस से बाहर

गौरतलब है कि खराब प्रदर्शन के कारण इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुका है. वहीं कंगारू टीम सेमीफाइनल खेलने के बहुत करीब है. ऐसे में आज का मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया अपने सेमीफाइनल का टिकट पक्का करना चाहेगा. अगर पॉइंट टेबल के टॉपर की बात करें तो इस पर भारत का कब्जा है. दरअसल टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में अब तक कुल 7 मुकाबले खेले हैं और सातों में शानदार जीत दर्ज की है. टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं. ऐसे में इस साल वर्ल्ड कप जीतने का भारत प्रबल दावेदार माना जा रहा है.

Exit mobile version