नई दिल्ली। वर्ल्ड कप का 13वां मुकाबला अफगानिस्तान और इंग्लैडं के बीच दिल्ली के अरुण जेठली स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर किया. दरअसल अफगानी खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 2019 वनडे वर्ल्ड कप की विजेता टीम इंग्लैंड को 69 रनों से बड़ी मात दी. ये वर्ल्ड कप के इतिहास के सबसे बड़े उलटफेरों में से एक माना जा रहा है.
बल्लेबाजों को बताया हार की वजह
अफगानिस्तान से मुकाबला गंवाने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल उन्होंने इस बड़े हार का ठिकरा अपने बल्लेबाजों पर फोड़ा है. दरअसल बटलर ने माना है कि उनकी टीम ने वर्ल्ड कप के स्तर की बल्लेबाजी नहीं कर सकी और 285 रन के लक्ष्य में सिर्फ 215 रन ही बना सकी. बता दें कि इंग्लैंड वर्ल्ड कप 2023 में अपने दो मुकाबले हार चुकी है. इससे पहले इंग्लैंड को न्यूजीलैंड ने मात दिया था.
ये भी पढ़ें- Olympic: अब ओलंपिक में भी लगेगा क्रिकेट का तड़का, IOC ने 5 नए खेलों को शामिल करने की दी मंजूरी
इंग्लैंड के पक्ष में गिरा टॉस का सिक्का
भारत की मेजबानी में क्रिकेट का महाकुंभ यानी वनडे वर्ल्ड कप खेला जा रहा है. इस आईसीसी टूर्नामेंट में शुरुआती 13 मुकाबले खेले जा चुके हैं. 15 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी के अरुण जेटली स्टेडियम में 2019 की विजेता टीम इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला हो रहा है. मैच के लिए टॉस का सिक्का उछाला जा चुका है, जिसको इंग्लिश बल्लेबाज जोस बटलर ने जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और अफगानिस्तान के कप्तान हसमतुल्लाह शाहिदी को बल्लेबाजी का न्यौता दिया.
जानिए पॉइंट टेबल का हाल
अगर वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और अफगानिस्तान की रैंकिंग की बात करें तो ये क्रमशः 5वें और 10वें नंबर पर हैं. अफगानिस्तान अपने दोनों मैच हारकर इस टेबल में अंतिम पायदान पर है, जबकि इंग्लैंड दो में से एक मैच जीतकर 5वें क्रम पर स्थित है. वहीं अगर पॉइंट टेबल के टॉप तीन टीमों की बात करें तो सबसे उपर भारत 6 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड 6 पॉइंट के साथ और तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका 4 पॉइंट के साथ है. भारत का रनरेट न्यूजीलैंड से बेहतर है.