Entertainment News : अयोध्या के श्रीराम मंदिर में 22 जनवरी 2024 को रामलला के विराजमान होने को लेकर पूरा देश उत्साह में झूम रहा है. ऐसे में फिल्म ‘पॉलिटिकल वॉर’ के मेकर मुकेश मोदी ने अपनी इस फिल्म का गीत ”जय श्री राम” राम मंदिर को भेंट के रूप में जारी किया है.
मुकेश मोदी ने दी सभी को शुभकामनाएं..
सबसे पहले मेकर मुकेश मोदी ने सभी लोगों को शुभकामनाएं दी और कहा – वर्षो बाद श्रीराम मंदिर ( Entertainment News ) का उद्घाटन होने जा रहा है, जिसके लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं. हम अपनी फिल्म ”पॉलिटिकल वॉर” का एक गीत ”जय श्रीराम” राम मंदिर को समर्पित करना चाहते हैं. हमारी यह फिल्म और गीत समाज में एक अच्छा संदेश प्रदान करेगी. मैं आपसे अपील करता हूं कि 22 जनवरी 2024 को आप सभी लोग अपने – अपने घरों में एक दिया जलाएं और सकारात्मक मैसेज दें.
चर्चाओं में “पॉलिटिकल वॉर”
बता दें कि इन दिनों मुकेश मोदी की अपकमिंग फिल्म “पॉलिटिकल वॉर” काफी चर्चाओं में है. क्योंकि इस फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से मंजूरी नहीं मिली है. जिस कारण से यह फिल्म भारत में रिलीज नहीं रही है. लेकिन यह फिल्म 16 फरवरी 2024 को ओवरसीज के सिनेमाघरों में रिलीज होगी और उसके बाद OTT Platform पर भी रिलीज की जाएगी. यह फिल्म इंडि फ़िल्म्स वर्ल्ड के बैनर के तले बनीं है. जिसकी शूटिंग मुंबई, बनारस, लखनऊ और अमेरिका में की गई है.
फिल्म में आपको ‘जय श्री राम’ ( Entertainment News ) गीत के साथ – साथ बहतरीन संदेश मिलेगा. इस कारण से फिल्म मेकर चाहते हैं कि सरकार इस फिल्म के कंटेंट पर गौर करें और इसे देश में भी रिलीज़ करने का अवसर दें.
इन सितारों ने किया फिल्म में काम..
इस फिल्म में सीमा बिस्वास, रितुपर्णा सेनगुप्ता, मिलिंद गुणाजी, प्रशांत नारायण, अभय भार्गव, शिशिर शर्मा, अमन वर्मा, जितेन मुखी, पृथ्वी जुत्शी, देव शर्मा, अरुण बख्शी जैसे बहतरीन कलाकारों ने काम किया है. मेकर मुकेश मोदी ( Entertainment News ) का कहना है कि – हमारी यह फिल्म युवाओं को काफी प्रेरित करेगी. इसलिए हम चाहते हैं कि सरकार इस बारे में अच्छे से ध्यान दें.