Entertainment News : पूरा भारत देश 22 जनवरी 2024 का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. क्योंकि इस दिन आयोध्या राम मंदिर में रामलला विराजमान होने वाले हैं. ऐसे में फिल्म “पॉलिटिकल वॉर” ( Entertainment News ) के निर्माता मुकेश मोदी ने अपनी इस फिल्म का एक गीत “जय श्री राम” अयोध्या राम मंदिर को भेंट किया है.
फिल्म निर्माता मुकेश मोदी ने सबसे पहले सभी को शुभकामनाएं दीं और कहा कि कई सालों बाद श्रीराम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है. जिसके लिए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं. हम अपनी फिल्म – पॉलिटिकल वॉर ( Entertainment News ) का एक गीत “जय श्री राम” राम मंदिर को समर्पित करना चाहते हैं. यह गीत और हमारी फिल्म समाज को बहुत ही अच्छा संदेश देने वाली है. मैं आपने अपील करूंगा कि 22 जनवरी 2024 को आप सभी लोग अपने – अपने घरों में एक दिया जरूर जलाएं और सकारात्मक संदेश दें.
जानकारी के लिए बता दें कि मुकेश मोदी की फिल्म “पॉलिटिकल वॉर” इन दिनों काफी चर्चाओं में है, इसका कारण है सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म को पास करने के इंकार कर देना. जिस कारण से यह फिल्म भारत में रिलीज नहीं की जाएगी. लेकिन 16 फरवरी 2024 को ओवरसीज सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. जिसके बाद इसको ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज किया जाएगा. यह फिल्म इंडि फ़िल्म्स वर्ल्ड के बैनर तले बनी है, जिसकी शूटिंग मुंबई, लखनऊ, बनारस और अमेरिका में की गई है.
फिल्म में जय श्रीराम गीत के साथ – साथ लोगों को बहतरीन संदेश दिया गया है. मेकर्स चाहते हैं कि सरकार इसके कंटेंट पर ध्यान दे और इसे देश में रिलीज करने का भी अवसर दे. बता दें कि इस फिल्म ( Entertainment News) में कई कलाकारों ने काम किया है. जिसमें अभय भार्गव, शिशिर शर्मा, अमन वर्मा, जितेन मुखी, पृथ्वी जुत्शी, देव शर्मा, सीमा बिस्वास, रितुपर्णा सेनगुप्ता, मिलिंद गुणाजी, प्रशांत नारायण, अरुण बख्शी शामिल हैं.