Laughter Chef के शो पर अली ने ऐसा क्या कहा जिससे भड़क गई कश्मीरा, देखने को मिला हंगामा।

मनोरंजन से भरे टीवी शो में कलर्स टीवी के कुकिंग लाफ्टर शेफ शो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है लेकिन पिछले एपिसोड में देखा गया कि कैसे हंसी मज़ाक के चलते अली कश्मीरा से भिड़ते हैं।

Laughter Chefs, Laughter Chefs promo, Laughter Chefs promo out

Laughter Chef : इन दिनों कलर्स टीवी पर कॉमेडियन भारती सिंह का कुकिंग लाफ्टर शो(Laughter chef show) दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है इस शो में दर्शक अपने पसंदीदा सेलेब्स को कुकिंग करते हुए और साथ-साथ खूब हंसी-मज़ाक का भी लुफ्त उठा रहे हैं।

शो में सभी सेलेब्स एक दूसरे की जमकर टांग खींचते है और उनके मस्ती मज़ाक से भरपूर नटखटपने को देखकर दर्शक काफी खुश होते हैं। अगर आप ये शो देखते हैं तो आप जानते ही होंगे की हंसी मज़ाक के इस रंग बिरंगे शो को लाफ्टर क्वीन भारती होस्ट कर रही हैं। और वेरी फेमस शेफ हरपाल सिहं सोख्खी इस शो के जज रहे हैं।

दरअसल, पिछले एपिसोड में हंसी मज़ाक के साथ-साथ लड़ाई भी देखने को मिली। जिसमें अली गोनी और कश्मीरा शाह एक-दूसरे से भिड़ते हुए नज़र आए। दोनों के बीच लड़ाई इतनी बढ़ जाती है कि कश्मीरा के पति कृष्णा अभिषेक अली को शांत कराने के आना पड़ता है।

यह भी पढ़ें  : भारत को मिला पहला गोल्ड, अवनी लखेरा ने..

आपको बता दें कि, गुरुवार के एपिसोड में हरपाल ने सभी कंटेस्टेंट्स को सुशी बनाने को टास्क दिया था। और कश्मीरा सुशी बनाने वाले सारे पेपर अपने पास लेकर आ गई थीं। कुछ कंटेस्टेंट्स के पास पेपर ही नहीं आए थे। जिसके चलते कश्मीरा ने पेपर विक्की जैन, जन्नत, निया को दिया मगर अली को नहीं दिया था।

इस बात से अली गोनी भड़क गए। और सुशी के पेपर को लेकर अली और कश्मीरा के बीच बहस हुई और ये बहस लड़ाई में तब्दील हो गई। अली को पेपर ना मिलने से गुस्सा आ जाता है और वो कश्मीरा के पास जाकर कहते है अच्छे खासे शो को बिग बॉस बना दिया। इस बात को लेकर कश्मीरा भी गुस्सा हो जाती हैं। और फिर क्या होना था, फिर तो मानों जैसे इन दोनों के बीच आग की चिंगारी छलक उठी थी। और दोनों के बीच सूशी पेपर के साथ-साथ बिग-बॉस वाली बात पर ही झगड़ा हो गया।

इसके बाद भगवान का शुकर कि दोनों की लड़ाई ने शांति का मोड़ लिया और फिर कश्मीरा के हस्बेंड कृष्णा अभिषेक ने आकर दोनों के बीच सुलह कराई और अली को अपनी कश्मीरा भाभी को हंसकर गले लगाने को कहा।

Exit mobile version