Entertainment News : उर्फी जावेद की ये कैसी ड्रेस जिसे पहनकर वो आग में झुलसने से बाल-बाल बची

सोशल मीडिया पर एकट्रेस उर्फी जावेद की एक वीडियो सभी को काफी हैरान कर रहा है। इस वीडियो में वो आग का एक स्टंट करती हुई नज़र आई।

Urfi Javed,urfi javed new video,Urfi Javed latest video,Urfi Javed reel,urfi javed instagram

Entertainment News : सोशल मीडिया पर एकट्रेस उर्फी जावेद की एक वीडियो सभी को काफी हैरान कर रहा है। इस वीडियो में वो आग का एक स्टंट करती हुई नज़र आई। इस वीडियो में वो एक लॉन्ग ड्रेस में नज़र आ रही हैं वो स्टेज के ऊपर जाकर खड़ी हो जाती हैं और फिर उनकी इस ड्रेस में आग लग जाती है।

जैसाकि आप सभी ये अच्छे से जानते हैं कि उर्फी एक ऐसी सोशल मीडिया इन्फ्ल्युएंसर और एक्ट्रेस हैं जो आज के ज़माने में अपने अतरंगी कपड़ों को लेकर काफी जानी जाती हैं किसी को उनकी ड्रेसिज़ काफी पसंद आती हैं तो कोई उनके अजीबोगरीब कपड़ों को देख मज़ाक उड़ा देता है। आपको बता दें कि जल्द ही अमेजन प्राइम पर उर्फी जावेद की एक लेटेस्ट वेबसिरीज़ सामने आने वाली है।

Thane: महाराष्ट्र में सड़क पर उग्रता के चौंकाने वाले मामलों की बाढ़… अब… (news1india.in)

आग का स्टंट करती दिखीं उर्फी

उनकी इस वेबसिरीज़ का नाम है फॉलो कर लो यार जिसमें उर्फी को एक बेहद अगर और बेहतरीन अंदाज़ में देखा जा सकता है अभी हाल ही में इस अपकमिंग सिरीज़ का टीज़र रिलीज़ हुआ था जिसमें एकट्रेस के कमाल के रोल को लोगों ने काफी पसंद किया। इस इस वक्त तो फिल्हाल उर्फी अपनी  इसी सिरीज़ के प्रमोशन में ज़ोरों शोरों से जुटी हुई हैं। और इसी बीच उर्फी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें उनकी ड्रेस में भयानक आग लगती हुई नज़र आ रही है। सिर्फ यही नहीं जानकारी में सामने आया है कि उर्फी की ड्रेस में आग लगने वाला ये एक स्टंट था जिसे उर्फी ने किया था। इस स्टंट के बाद उर्फी की आईब्रेज़ के साथ उनकी आई लेसिस भी जल गई हैं।

Exit mobile version