नई दिल्ली: यूरो कप 2024 को आखिरकार अपना विजेता (Spain) मिल ही गया। स्पेन ने एक बार फिर शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए फुटबॉल के इस बड़े टूर्नामेंट को अपने नाम कर लिया है। स्पेन ने इंग्लैंड को 2-1 से हराकर यूरो कप 2024 अपने नाम कर लिया है। निको विलियम्स और मिकेल ओयारज़ाबल के गोलों की बदौलत स्पेन ने रविवार देर रात बर्लिन के ओलंपियास्टेडियन में खेले गए खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर यूरो 2024 का खिताब जीता।
इस जीत के साथ स्पेन (Spain) रिकॉर्ड चौथी बार यूरोपीय चैंपियन का खिताब अपने नाम करने में कामयाब हुआ है। इस टूर्नामेंट में स्पेन एक मैच भी नहीं हारा और फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर एक शानदार जीत हासिल की है। इस हार के बाद इंग्लैंड की टीम का इस कप को जीतने का इंतजार और बढ़ गया है। दो बार फाइनल हारने के बाद यूरो ट्रॉफी जीतने के लिए इंग्लैंड की टीम को अब भविष्य में होने वाले यूरो कप के लिए इंतजार करना होगा।
बात अगर इस शानदार मुकाबले को लेकर करें तो, मैच के पहले 15 मिनट में दोनों टीमों ने रणनीतिपूर्ण खेल खेला। हालांकि, स्पेन (Spain) ने गेंद पर अधिक कब्ज़ा बनाए रखा और दो बड़े मौके बनाने की कोशिश की। इस बीच, इंग्लैंड सिर्फ एक बार शुरुआती गोल करने के करीब पहुंचा।
यूरो कप को जीतने के लिए इंग्लैंड पिछले 60 साल से इंतजार करता आ रहा है। साल 1964 में इंग्लैंड की टीम ने यूरो कप में पार्टिसिपेंट करना शुरू किया था। इन 60 सालों में आजतक इंग्लैंड की फुटबॉल टीम इस कप को जीत नहीं पाई है। साल 1964 में यूरो कप के टूर्नामेंट में इंग्लैंड क्वालीफाई भी नहीं कर सकी थी। इसके बाद साल 1996 में इंग्लैंड को मेजबानी का मौका मिला था। उस दौरान ये इंग्लिश टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंच पाई थी। हालांकि इस टीम ने पिछले दो एडिशन के फाइनल मुकाबले खेले हैं।
ये भी पढ़ें :- एक बार फिर दिखा Chris Gayle का तूफानी अंदाज 40 गेंदों में ही टीम को जीत दिलाने में रहे कामयाब
वहीं बात अगर विजेता टीम स्पेन को लेकर करें तो, साल 2024 का यूरो कप जीतने के बाद स्पेन इस कप को जीतकर एक नया इतिहास रच चुका है। इस ट्रॉफी को अब तक सबसे ज्यादा बार जीतने में स्पेन कामयाब रहा है। स्पेन ने 12 साल बाद इस ट्रॉफी को फिर से जीता है। साल 1964, 2008, और 2012 में भी स्पेन ने यूरो कप को अपने नाम किया था। इस जीत के साथ स्पेन पहला ऐसा देश बन गया है, जिसने इस कप को अब तक सबसे ज्यादा बार जीता है।