Bihar News: देशभर में गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखा रही है। भीषण गर्मी के कारण कई राज्यों (Bihar Heat) में हीट वेव का अलर्ट भी जारी किया गया है। लोगों को दोपहर में घरों से बाहर न निकलने की भी अपील की गई है। बता दें कि कई राज्यों में गर्मी की छुट्टियां पड़ गईं हैं, लेकिन बिहार (Extreme heat in Bihar) में अब भी पढ़ाई जारी है। बुधवार को बिहार के बेगूसराय (Begusarai) और शेखपुरा (Sheikhpura) में दर्जनों स्कूली बच्चों (48 School Girls Fainted) को भीषण गर्मी के प्रकोप का सामना करना पड़ा।
शेखपुरा में 24 छात्राओं की बिगड़ी हालत
भीषण गर्मी के बावजूद बिहार (Bihar Heat) में अब भी स्कूल खुले हुए हैं। जिसके कारण स्कूली बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आज गर्मी के कारण शेखपुरा के एक स्कूल में करीब 24 छात्राएं में बेहोश हो गईं। अचानक सबकी तबीयत खराब होने के कारण शिक्षकों में अफरा-तफरी मच गई। छात्राओं के बेहोश होने के बाद सभी को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मामला शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत मनकौल उत्क्रमित मध्य विद्यालय का है, जहां भीषण गर्मी के कारण कुछ छात्राएं प्रार्थना के दौरान तो कुछ क्लासरूम में बेहोश हो गईं। जैसे ही इसकी सूचना छात्राओं के परिजनों को दी गई तो वे भी स्कूल पहुंच गए। जिसके बाद सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बेगूसराय में 18 छात्राएं बेहोश
वहीं आज बेगूसराय में भी गर्मी के कारण कई छात्राएं बेहोश हो गईं। मामला मटिहानी प्रखंड के मटिहानी मध्य विद्यालय का हैं। यहां आज भीषण गर्मी के कारण 18 छात्राएं बेहोश हो गईं हैं। जिसके बाद सभी को मटिहना रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट कराया गया। जिले में बुधवार को तापमान 40 डिग्री के पार है। बावजूद इसके स्कूल खुले हुए हैं, और इसका प्रकोप मासूम बच्चों को झेलना पड़ रहा है।
बढ़ती गर्मी के कारण छात्रों के बेहोश होने का मामला सामने आने के बाद जिला मजिस्ट्रेट रोशन कुशवाहा ने कहा कि “सूचना मिली थी कि एक स्कूल में बढ़ती गर्मी के कारण छात्रों की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। सभी छात्रों की हालत ठीक है और चिंता की कोई बात नहीं है। बढ़ती गर्मी के कारण हो रही घटनाओं पर नजर रखने के लिए शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं। स्कूलों में तत्काल इलाज के लिए ORS जैसी बुनियादी चीजें उपलब्ध कराने के भी आदेश दिए गए हैं।”
#WATCH | Begusarai, Bihar: On students falling unconscious allegedly due to rising heat, District Magistrate, Roshan Kushwaha says, “Information was received that in a school, due to rising temperature health of students deteriorated….They were brought to the hospital for… pic.twitter.com/XqXvIrFekF
— ANI (@ANI) May 29, 2024
दिल्ली में टूटा गर्मी का रिकॉर्ड
बता दें कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड समेत देश के कई हिस्सों में तापमान 45 डिग्री के आस-पास बना हुआ है। गर्मी और हीटवेव के कारण कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां तापमान 50 डिग्री के करीब (49.9 डिग्री) पहुंचने पर गर्मी ने पिछले सौ सालों का रिकॉर्ड टूट गया है।
यह भी पढ़ें : सातवें चरण के मतदान से पहले मुंबई के सट्टा बाजार की भविष्यवाणी, चौका देंगे आकड़े, यूपी में भाजपा को मिल रही इतनी सीटें