Facebook-Instagram Down : फेसबुक और इंस्टाग्राम समेत meta की कई सेवाओं के बंद हो जाने के बाद से यूजर्स ( Facebook-Instagram Down ) काफी परेशान हो रहे हैं. बता दें कि मंगलवार रात से ही फेसबुक, इंस्टाग्राम और थ्रेड समेत meta सेवाएं डाउन हो गई हैं. रात करीब 9 बजे से भारत के साथ – साथ दुनियाभर के देशों में भी सेवाएं बंद हो गई. जिसके बाद से ही ट्वीटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) मजे लेते नजर आ रहे हैं.
एलन मस्क ने शेयर किया पोस्ट
If you’re reading this post, it’s because our servers are working
— Elon Musk (@elonmusk) March 5, 2024
इस बीच उन्होंने ट्वीट ( Facebook-Instagram Down ) किया है. जिसमें लिखा है – ” अगर आप मेरा ये पोस्ट देख रहे हैं, तो इसका कारण यह है कि हमारे सर्वर अच्छी तरह से काम कर रहे हैं” इस पोस्ट के जरिए एलन मस्क ने सीधा फेसबुक और इंस्टाग्राम पर निशाना साधा है. जानकारी के लिए बता दें कि एलन मस्क ट्विटर के मालिक हैं, जिसको हम सब अब एक्स ‘X‘ के नाम से जानते हैं.
— Elon Musk (@elonmusk) March 5, 2024
एलन मस्क ने इसके अलावा एक और पोस्ट ट्विट ( Facebook-Instagram Down ) किया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, X का सिंबल लगा हुआ है. वहीं Meta के communication हेड एंडी स्टोन के ट्वीट का भी स्क्रीनशॉट लगाया है. जिसमें उन्होंने लिखा है – ”हम जानते हैं कि यूजर्स को हमारी सेवाएं इस्तेमाल करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन हम इस पर काम कर रहे हैं”.