Facebook- Instagram Down : फेसबुक – इंस्टाग्राम हुआ डाउन, Elon musk सहित लोगों ने उड़ाया जुकरबर्ग का मजाक, शेयर किए मीम्स

Facebook- Instagram Down

Facebook- Instagram Down

Facebook- Instagram Down : मंगलवार रात करीब 9 बजे सोशल मीडिया यूजर्स को काफी बड़ा झटका लगा है. जब अचानक से फेसबुक और इंस्टाग्राम ( Facebook- Instagram)  चलना बंद हो गए. कुछ देर के लिए तो कुछ समझ ही नहीं आया. लेकिन धीरे – धीरे यह बात आग की तरह फैल गई और लोगों को मालूम चला की फेसबुक , इंस्टाग्राम डाउन हो गए हैं. ऐसा होने के पीछे का कारण प्लेटफॉर्म में आ रही कुछ गड़बड़ी से है जिसको ठीक करने का कार्य चल रहा है.

इसको लेकर ट्विटर मालिक एलन मस्क ने भी काफी मजा लिया है और पेस्ट भी शेयर की है. वहीं ऐसे में जहां कुछ लोग परेशान हुए तो वहीं लोगों ने इसको लेकर मीम्स शेयर कर दिए. जो कुछ इस प्रकार हैं.

एलन मस्क ( Facebook- Instagram ) ने पोस्ट शेयर कर फेसबुक और इंस्टाग्राम को निशाना बनाया है. पेस्ट में वह कहते हैं कि – अगर यह पोस्ट आप तक पहुंच रहा है, तो इसका मतलब है कि हमारा सर्वर अच्छी तरह से काम कर रहा है….

वहीं @AmgSafaa नाम के एक यूजर ने पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा – हमें एक्स ( twitter) को खरीदने के लिए एलन मस्क का धन्यवाद कहना चाहिए…

जानकारी के लिए बता दें कि फेसबुक और इंस्टाग्राम के मालिक का नाम मार्क जुकरबर्ग हैं. कहा जा रहा है कि अचानक से फेसबुक पर कोई साइबर अटैक हुआ है. जिसके कारण यूजर्स इसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं.

इसके अलावा @Sagar नामक एक्स यूजर ने पोस्ट में लिखा – भारतीयों द्वारा अंबानी प्री – वेडिंग रीलों को लगातार अपलोड करने के कारण इंस्टाग्राम सर्वर का हाल ऐसा हो गया है. हालांकि यह केवल मजाकिया अंदाज में कहा गया है.

वहीं एक पोस्ट ( Facebook- Instagram ) में तो फेसबुक, इंस्टाग्राम मालिक मार्क जुकरबर्ग की एक ऐसी तस्वीर एक्स पर शेयर की है, जिसमें वह इलैक्ट्रिक तारों को ठीक करते नजर आ रहे हैं.

 ये भी पढ़ें : Pregnant Stones Portugals : एक ऐसा पत्थर जिसको तकिए के नीचे रखकर सोने से महिलाएं हो जाती हैं गर्भवती, जानें

Exit mobile version