नई दिल्ली: कैंसर से लड़ते हुए बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर जूनियर महमूद (Junior Mehmood) ने हमेशा-हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। कैंसर से लड़ते हुए बॉलीवुड का ये सितारा अपनी जिंदगी की रेस हार गया। अभी कुछ दिनों पहले ही जूनियर महमूद को कैंसर होने की ख़बर सामने आई थी। मशहूर कॉमेडियन एक्टर जॉनी लीवर ने बताया था कि जूनियर महमूद पेट के कैंसर से जूझ रहे हैं।
कैंसर की ख़बर का पता चलने के बाद जूनियर महमूद के सभी फैंस उनकी सलामती की के लिए दुआएं मांग रहे थे। आपको बता दें, जूनियर महमूद का कैंसर स्टेज 4 पर जा पहुंचा था, जिसे लेकर डॉक्टर्स ने भी कह दिया था कि वे 40 दिन से ज्यादा नहीं जी पाएंगे। आखिरकार 67 साल की उम्र में जूनियर महमूद इस दुनिया को छोड़ कर हमेशा के लिए चले गए।
आपको बता दें, जूनियर महमूद का असली नाम नईम सय्यद था। उन्हें ये नाम दिग्गज कॉमेडियन महमूद ने दिया था। उनके निधन की ख़बर से बॉलीवुड समेत उनके सभी फैंस काफी निराश हैं। बात अगर फिल्मों में दिए गए उनके योगदान की बात करें तो, जूनियर महमूद ने कई सफल फिल्मों में काम किया है। इंडस्ट्री में उनकी कई सारे एक्टर्स और टीवी स्टार्स संग जान-पहचान थी। वे बॉलीवुड के उन चुनिंदा स्टार्स में से एक हैं जिन्होंने 5 दशक से ज्यादा समय तक इंडस्ट्री में काम किया।
जूनियर महमूद ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1967 में आई संजीव कुमार की फिल्म नौनिहाल से की थी। उस दौरान उनकी उम्र महज 11 साल थी। इसके बाद ब्रह्मचारी, कटी पतंग, संघर्ष, हाथी मेरे साथी, छोटी बहू, दादागिरी और संघर्ष समेत कई फिल्मों में काम किया।
ये भी पढ़ें :- Junior Mehmood को कैंसर से लड़ता देख नहीं थमें अभिनेता जितेंद्र के आंसू
उन्होंने अपने करियर में बलराज साहनी से लेकर सलमान खान जैसे स्टार्स संग काम किया। उनकी जोड़ी सबसे ज्यादा सुपर स्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के साथ पसंद की जाती थी। फिल्म हाथी मेरे साथी और कटी पतंग में राजेश खन्ना के साथ किया गया जूनियर महमूद का काम आज भी याद किया जाता है।