भले ही अब हिंदी फिल्मों में कॉमेडी कलाकार एक नया मोड लेते जा रहे हो लेकिन आज भी पुराने कलाकारों की तुलना में उनकी परफॉरमेंस फीकी पड़ती हुई दिखाई देती है। आपको बता दें, कॉमेडी कलाकारों के जगत से एक बुरी ख़बर सामने आई है। ख़बर है कि निर्माता जूनियर महमूद कैंसर (Junior Mehmood) से जूझ रहे हैं।
उनका कैंसर आखिरी स्टेज यानी चौथी स्टेज पर पहुंच चुका है। नवंबर में उन्हें कैंसर का पता चला था। 67 साल साल के जूनियर महमूद (Junior Mehmood) को कटी पतंग और आन मिलो सजना जैसी शानदार फिल्मों में उनके निभाए गए किरदार के लिए जाना जाता है। हाल ही में कॉमेडियन जॉनी लीवर ने सोशल मीडिया पर इस बात की ख़बर लोगों के साथ शेयर की थी जूनियर महमूद कैंसर जैसी भयानक बीमारी से जूझ रहे हैं। जॉनी लीवर ने जूनियर महमूद (Junior Mehmood) से उनके मुंबई स्थित घर पर मुलाकात की। जूनियर महमूद के हेल्थ अपडेट की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें :- ओपनिंग डे पर Ranbir Kapoor की फिल्म ने तोड़े बॉलीवुड की इन फिल्मों के रिकॉर्ड
जूनियर महमूद को पेट का कैंसर होने की ख़बर है। इस ख़बर की पुष्टि भी जॉनी लीवर ने ही की है। लीवर ने उनकी बीमारी का खुलासा करते हुए बताया है कि अब एक्टर के पास महज 40 दिनों का ही वक्त बचा है। उन्हें अपनी बीमारी का पता अभी नवंबर में ही चला है। इसके अलावा जूनियर महमूद के खास दोस्त सलाम काजी ने भी इस बात पर मुहर लगाई है कि इसी साल नवंबर में ही जूनियर महमूद को अपनी इस गंभीर बीमारी के बारे में पता चला है। डाक्टरों का कहना है कि अब उनके पास सिर्फ 40 दिनों का वक्त ही बचा है।