रोहित बल दिल से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे हैं। साल 2010 में उन्हें हॉर्ट अटैक आया था, जिसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी। श्रीनगर में जन्में रोहित बल ने अपने करियर की शुरुआत साल 1986 में की थी। आज उनकी गिनती इंडिया के सबसे फेमस फैशन डिजाइनरों में होती है।
बात अगर रोहित बल के काम को लेकर करें तो, बॉलीवुड के साथ-साथ वे कई हॉलीवुड स्टार्स के लिए भी काम कर चुके हैं। इस डिजाइनर ने नेशनल स्कूल ऑफ फैशन एंड टेक्नोलॉजी, दिल्ली से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया है। अमिताभ बच्चन से लेकर हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस पामेला एंडरसन और किंडे क्राफोर्ड तक के लिए रोहित आउटफिट डिजाइन कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें :- Urfi Javed हुई पैपराजी पर गुस्सा, कहा मेरे जाने के बाद इसे पकड़कर पीटना!
आपको बता दें, 62 साल के रोहित बल ने साल 1986 में अपने भाई के साथ मिलकर दिल्ली में अपना करियर शुरु किया था। इसके बाद साल 1990 में उन्होंने अपना खुद का करियर शुरु किया था। अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति के लिए भी रोहित बल डिजाइनिंग कर चुके हैं।