नई दिल्ली: पॉपुलर सिंगर अनन्या बिड़ला (Ananya Birla) ने म्यूजिक इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला करते हुए अपने सभी फैंस को निराश कर दिया है। अन्नया बिड़ला ने अपने जीवन का ये सबसे बड़ा फैसला लिया है। अपने सुपरहिट अंग्रेजी गानों के लिए मशहूर इस सिंगर ने कहा है कि वह अब गाने नहीं गाएंगी।
होल्ड ऑन और लिविन द लाइफ जैसे लोकप्रिय गानों को आवाज देने वाली अनन्या (Ananya Birla) अब म्यूजिक इंडस्ट्री छोड़ रही हैं। उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने की जानकारी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी है। अनन्या आदित्य बिड़ला ग्रुप के प्रमुख कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी हैं। 29 साल की अनन्या अब तक एक से बढ़कर एक मधुर गाने गा चुकी हैं। सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स वाली अनन्या ने ऐलान किया है कि वह अब गाने नहीं गाएंगी।
अनन्या (Ananya Birla) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, दोस्तों यह सबसे कठिन निर्णय था। मैं एक ऐसे स्तर पर हूं, जहां एक ही समय में अपने बिजनेस और संगीत दोनों को संभालना लगभग असंभव है। आपके प्यार के लिए आप सभी का धन्यवाद।
ये भी पढ़ें :- एक बार फिर मेट गाला में Alia Bhatt ने परफॉर्म कर बढ़ाई भारत की शान
अनन्या बिड़ला इंडिपेंडेंट माइक्रोफाइनेंस की संस्थापक और सीईओ हैं। उनकी कंपनी ग्रामीण भारत में कम आय वाले परिवारों और महिला उद्यमियों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है। अनन्या क्यूरोकार्टे की संस्थापक हैं, जो एक लक्जरी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है जो दुनिया भर से हस्तशिल्प परियोजनाएं बेचता है। अनन्या बिड़ला ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से पूरी की। इसके बाद उन्होंने ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र और प्रबंधन में स्नातक की पढ़ाई पूरी की। एक बेहतरीन सिंगर और बिजनेसवुमन होने के साथ-साथ अनन्या एक वकील भी हैं।