अशोक पाठक (Ashok Pathak) अपनी फिल्म सिस्टर मिडनाइट के प्रीमियर के लिए कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में पहुंच गए है। उनकी इस फिल्म का प्रीमियर कान्स में हुआ है। इस फिल्म को कान्स में 10 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला है। बात अगर इस फिल्म की कास्ट को लेकर करें तो, अशोक पाठक के साथ इस फिल्म में राधिका आप्टे भी नज़र आने वाली हैं।
अशोक पाठक (Ashok Pathak) ने कान्स में जाने के बाद अपनी खुशी को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। इंस्टाग्राम पर फ्रेंच रिवेरा से दो फोटोग्राफ्स अशोक पाठक ने शेयर की हैं, जिनमें वह ऑफ व्हाइट कलर के सूट के साथ लाइट ब्राउन शर्ट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके कैप्शन में एक्टर ने परदेस लिखकर हार्ट इमोजी बनाया है।
ये भी पढ़ें :- पोलिंग बूथ पर पहली बार नज़र आया Deepika Padukone का बेबी बंप
बिनोद को यूं सूट-बूट में देखकर उनके फैंस कई मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने मस्ती भरे अंदाज में कमेंट करते हुए लिखा, बड़ा आदमी बन गया है बिनोद अब जर्दा नहीं खाता। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, बिनोद खूब घूम रहे हो, पंचायत 4 की तैयारी कर लो। आपको बता दें, पंचायत का तीसरा सीजन 28 मई से आने वाला है। 17 मई को मेकर्स इसका ट्रेलर रिलीज कर चुके हैं।