20 सालों बाद मर्डर की हिट जोड़ी Emraan Hashmi और मल्लिका शेरावत को साथ में देख फैंस हुए क्रेजी!

भीगे होंठ तेरे प्यासा दिल मेरा लगे अब्र सा मुझे तन तेरा। इन लाइनों को सुनकर आपको जरूर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) और मल्लिका शेरावत याद आ जाते होंग।

नई दिल्ली: भीगे होंठ तेरे प्यासा दिल मेरा लगे अब्र सा मुझे तन तेरा। इन लाइनों को सुनकर आपको जरूर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) और मल्लिका शेरावत याद आ जाते होंग। साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म मर्डर काफी बड़ी हिट साबित हुई थी। आज भी इस फिल्म के गाने उतने ही पसंद किए जाते हैं, जितने फिल्म के रिलीज के वक्त किए गए थे। मर्डर फिल्म को करने के बाद मल्लिका शेरावत और इमरान हाशमी की जोड़ी काफी हिट हो गई थी। दोनों के लव मेकिंग सीन काफी चर्चा में रहे थे। मर्डर की सक्सेस के बाद दोनों के फैंस उन्हें और भी फिल्में साथ में करते हुए देखना चाहते थे। मगर ये हो न सका।

मर्डर में एक साथ काम करने के बाद दोनों ने फिर कभी किसी फिल्म में साथ में काम नहीं किया, लेकिन अब पूरे 20 सालों बाद एक बार फिर से इमरान (Emraan Hashmi) और मल्लिका साथ में नज़र आए, जिसके बाद उन्हें यूं साथ में देखकर मानों दोनों के फैंस की खुशी का ठिकाना न रहा हो। चलिए अब जान लेते हैं आखिर ऐसा क्या हुआ जो 20 सालों पुराने विवाद को भूल कर इमरान और मल्लिका एक साथ स्पॉट हुए।

दरअसल, बॉलीवुड के मशहूर प्रोडयूसर आनंद पंडित की बेटी का हाल ही में वेडिंग रिसेप्शन रखा गया था, जहां बी-टाउन की कई बड़ी हस्तियां स्पॉट हुईं, लेकिन इस पार्टी में जिसने सबसे ज्यादा लाइमलाइट लूटी वो रहे इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) और मल्लिका शेरावत। जी हां पूरे 20 सालों के एक लंबे इंतजार के बाद एक दूसरे के साथ इमरान और मल्लिका हंसते -मुस्कुराते हुए नज़र आए। दोनों के फैंस के लिए ये किसी विजुअल ट्रीट से कम नहीं रहा। 20 सालों बाद बड़े पर्दे की इस हिट जोड़ी को देख हर कोई खुश नज़र आया।

ये भी पढ़ें :- टीवी की मुस्लिम एक्ट्रेस Sanjeeda Sheikh ने इस हिंदू देवी के नाम पर रखा बेटी का नाम!

पार्टी में चाहे दोनों ने एंट्री अलग-अलग ली हो लेकिन बात जब पैप्स के सामने पोज देने की आई तो, मल्लिका और इमरान ने साथ में कई पोज दिए। इस दौरान दोनों के चेहरों पर काफी स्माइल दिखी। सारे गिले-शिकवे भुलाकर ये जोड़ी बड़े ही प्यार से मिलते हुए दिखाई दी। इन दोनों सेलेब्स के रिश्तों में उस वक्त दरार आ गई थी, जब मर्डर के सेट पर दोनों का झगड़ा हो गया था। इसके अलावा डायरेक्टर और प्रोडयूसर करण जौहर के मशहूर शो कॉफी विद करण में इमरान हाशमी ने मल्लिका को लेकर कहा था, कि उनका अब तक सबसे खराब ऑन स्क्रीन किस मल्लिका के साथ था, लेकिन अब 20 सालों बाद दोनों ने अपने बीच हुए मनमुटाव को खत्म कर दिया है।

Exit mobile version