नई दिल्ली: दुनियाभर में अपनी खूबसूरती के लिए जानी जानें वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) किसी न किसी वजह से चर्चा में आ ही जाती हैं। कभी कान्स में उनका कातिलाना अंदाज हो या फिर अपने स्टाइल और खूबसूरती से सभी को सरप्राइज कर देने वाला उनका लुक हो, उन्हें न चाहते हुए भी ख़बरों में ले ही आता है।
एक बार फिर से ऐश्वर्या (Aishwarya Rai Bachchan) ख़बरों में आ गई हैं। कुछ घंटे पहले ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके इस पोस्ट ने खलबली सी मचा दी। ऐश का ये लेटेस्ट पोस्ट कान्स फिल्म फेस्टिवल की तैयारियों के दौरान का है। एक्ट्रेस ने एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है। इन वायरल तस्वीरों में 50 साल की ऐश्वर्या राय बच्चन का कमाल का लुक देखने को मिल रहा है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस अपने मेकअप और हेयरस्टाइल को फ्लॉन्ट करते हुए बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर चार तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में दिल और क्यूट इमोजी भी शेयर किया है। उन्होंने अपने ब्रांड लोरियल को भी टैग किया है। ऐश्वर्या ने लोरियल ब्रांड के लिए कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी शिरकत की थी।
पहली फोटो में ऐश्वर्या बसूरत पोज देती नज़र आ रही है। वहीं दूसरी फोटो में वह मस्कारा लगाती हुई दिखाई दे रही है। तीसरी फोटो में वह लिपस्टिक लगाते हुए मिरर में पोज देती नज़र आ रही हैं। चौथी फोटो में वह बाल बनाते हुए पोज दे रही हैं। ऐश्वर्या की ये फोटो लोरियल के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की गई है। ऐश्वर्या की इस फोटो पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें :- पुष्पा-2 के न्यू सॉन्ग में हुई श्रीवल्ली Rashmika Mandanna की एंट्री, आपने देखा क्या?
आपको बता दें, कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में ऐश्वर्या राय दो लुक में नज़र आई थी। पहले दिन उन्होंने ब्लैक और क्रीम गाउन पहना था, तो दूसरे दिन उन्होंने खूबसूरत ब्लू और सिल्वर गाउन पहना था। कान्स 2024 के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या ने अपने दोनों लुक से काफी चर्चा बटोरी थी।