नई दिल्ली। भारत सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान संगठनों द्वारा 21 फरवरी यानी कल फिर दिल्ली कूच करने का ऐलान किया गया है. इसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है, अब खबर आ रही है कि किसानों ने दिल्ली कूच करने के लिए 7 जेसीबी मशीन भी मंहगाई है.
यह भी पढ़ें- Loksabha Election: समाजवादी पार्टी ने किया 11 और उम्मीदवारों का ऐलान, किसको कहां से मिला मौका
पूरी तैयारी के साथ दिल्ली जाएंगे किसान
प्रदर्शन कर रहे किसानों को दिल्ली आने से रोकने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा बॉर्डर पर कड़ी व्यवस्था की गई है. किसान और सरकार के बीच कुछ मुद्दों पर बात नहीं बन पाई है. इसके कारण फिर से दिल्ली कूच करने का ऐलान किया गया. इस बार किसान पूरी तैयारी के साथ आ रहे हैं और कुल 7 जेसीबी मंगाई है. इसमें से दो की तैनाती शंभू बॉर्डर पर की गई, सूत्रों के हवाले से इसका इस्तेमाल रोड को हटाने के लिए किया जाएगा.
दिल्ली कूच की तैयारी में किसान नेता
बता दें कि किसान नेताओं द्वारा एक बड़ा ऐलान किया गया है, जिससे राष्ट्रीय राजधानी यानी दिल्ली की परेशानी बढ़ सकती है. दरअसल प्रदर्शनकारियों द्वारा एक बार फिर दिल्ली कूच करने की तैयारी की जा रही है. इससे पहले भी ऐसा करने के प्रयास में दिल्ली बॉर्डर को प्रदर्शनकारी किसानों के लिए सील कर दिया गया था और शहर में भारी जाम की स्थिती पैदा हो गई थी.
सुबह सूरजपुर मुख्यालय पहुंचेंगे किसान
गौरतलब है कि बुधवार की सुबह 10 बजे किसान सैंकड़ों ट्रैक्टर के साथ किसान जिला मुख्यालय सूरजपुर पुहंचेंगे. दिल्ली चलों आंदोलन का हिस्सा बन रहे किसानों ने बताया कि, सरकारी एजेंसियों द्वारा 5 साल तक दाल, मक्का और कपास की खरीद पर एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर दिए गए केंद्र के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. ऐसा करते हुए उन्होंने बताया कि ये किसानों के हित में नहीं है. इस प्रस्ताव को ठुकराने के बाद ही उनहोंने बुधवार को दिल्ली कूच करने की घोषणा कर दी.