Farmers Protest 2.0: किसान आंदोलन और ज्यादा हो रहा उग्र, ट्रेन रोकने की बनाई जा रही रणनीति

किसान आंदोलन 2.0

नई दिल्ली। अपनी 12 मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसान लगातार राष्ट्रीय राजधानी की ओर बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं. धीरे-धीरे किसान नेताओं का प्रदर्शन और उग्र होता जा रहा है. किसान नेताओं द्वारा 15 फरवरी को दोपहर 12 से 4 बजे तक ट्रेन रोकने का प्लान बनाया जा रहा है. वहीं शंभू बॉर्डर से भी किसान आगे बढ़ने की तैयारी में लगातार जुटे हुए हैं.

यह भी पढ़ें- Pakistan Election: पड़ोसी मुल्क में सबकुछ हो गया तय, नवाज और इमरान नहीं बल्कि ये होंगे अगले प्रधानमंत्री, पंजाब प्रांत को मिलेगी महिला मुख्यमंत्री!

सीआईडी के एक अधिकारी को बंधक बनाने की खबर

लगातार उग्र हो रहे आंदोलन 2.0 से ये खबर निकलकर सामने आ रही है कि उन्होंने जींद में सीआईडी के एक अधिकारी को बंधन बना लिया है. वहीं किसान संगठन दिल्ली जाने वाली ट्रेन को कल 4 घंटे के लिए रोकने की तैयारी कर रहे हैं. इसके अलावा पुलिस प्रशासन द्वारा प्रदर्शन कर रहे किसानों को रोकने के लिए लगातार आंसू गैस के गौले छोड़े जा रहे हैं.

प्रदर्शन कर रहे किसानों द्वारा किए जा रहे इंतजाम

बता दें कि प्रदर्शन कर रहे किसान आंसू गैस से बचने के लिए इनके द्वारा तरह-तरह के योजना बनाए जा रहे हैं. वो पानी से गीला जूट के बोरे का इस्तेमाल कर रहे हैं, वहीं चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगा कर आगे बढ़ रहे हैं. साथ ही कई किसान बॉडी प्रोटेक्टर का भी प्रयोग कर रहे हैं. इन बचाव के साथ किसान लगातार दिल्ली की ओर आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं.

बॉर्डर पर संघर्ष में 100 से अधिक किसान घायल

जिंद से दिल्ली की ओर जाने वाली रोडवेज बसों को रोक दी गई है. पुलिस प्रशासन द्वारा कई लेयर में बैरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शन करे रहे नेताओं को रोकने का प्रयास किया जा रहा है. दिल्ली के विभिन्न सीमाओं पर पुलिस और किसानों के संघर्ष में 100 से अधिक किसान घायल हुए हैं. पुलिस द्वारा ड्रोन के जरिए इनपर नजर रखने का प्रयास कर रही है. इसके अलावा आंसू गैस के गोले और रबड़ की गोलियों का प्रयोग किया जा रहा है.

यह भी देखें- Rajya Sabha Election 2024 : नामांकन के लिए पहुंचे BJP प्रत्याशी | Rajya Sabha Candidates | Up News

Exit mobile version