अयोध्या। यूपी के अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अब महज एक दिन का समय बचा है. इसी बीच यहां पर साइबर अटैक की आशंका जताई जा रही है. इसके मद्देनजर यहां पर प्रशासन अलर्ट मोड में है. अयोध्या में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें- Delhi: आप नेता संजय सिंह और मनीष सिसोदिया बड़ा झटका, न्यायिक हिरासत बढ़ी
सरकरी वेबसाइट पर तीन दिनों के लिए संशोधन पर रोक
अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अब महज एक दिन का समय बचा है. इसी बीच यहां पर साइबर अटैक का अलर्ट जारी किया गया है. आशंका जताई गई है कि प्राण प्रतिष्ठा के लाइव कार्यक्रम में साइबर अटैक हो सकता है. सुरक्षा के मद्देनजर मुख्य सचिव ने सरकारी वेबसाइट और पोर्टलों को सुरक्षा को दृष्टिकोण से अलर्ट रहने को कहा है. इसके साथ ही सभी ऑनलाइन साइट को अगले तीन दिनों के लिए किसी भी तरह के अपडेट या संशोधन नहीं करने का निर्देश दिया गया है.
अयोध्या के मद्देनजर अलर्ट मोड पर सभी राज्य
मीडिया रिपोर्ट की माने तो 22 जनवरी को अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान साइबर हमले का खतरा मंडरा रहा है. यहां पर 100 से अधिक सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी ब्लॉक कर दिया है. साथ ही साथ देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की पुलिस को ये निर्देश दिया गया है कि अगर कोई भी संदिग्ध दिखे, जो कि शांति व्यवस्था में दखल देने के की कोशिश करे, उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाए.
यह भी देखें- Swami Avimukteshwaranand Saraswati Interview : जगद्गुरु शंकराचार्य Ayodhya जाने के लिए हुए राजी |