Delhi Metro में फिर मार- कुटाई, आपस में भिड़ी महिलाएं, वीडियो वायरल

Fighting again in Delhi Metro, women fighting among themselves, video goes viral

नई दिल्ली। आए दिन Delhi Metro  की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इन वीडियो में कभी नाच गाना होता है, तो कभी लड़ाई-झगड़ा और ववाल नजर आता है। ऐसे वीडियो में ऐसे खूब सारे कंटेन्ट होते हैं जो आपके लिए मजेदार हो सकते हैं। तो कुछ आपको सिख भी देते हैं। ताजा मामला भी कुछ ऐसा ही है।

अब ये वीडियो हो रहा है वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे नए वीडियो मे  Delhi Metro  में दो महिलाओं के बीच सीटों को लेकर बहस हो रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मामला सिर्फ बहस तक ना रह कर मार कुटाई तक आ जाती है। एक दूसरे को धक्का दे रही तो दूसरा उसे थप्पर जड़ रही है। दोनों एक दूसरे को टांग अड़ाकर गिराने की कोशिश भी कर रहें। आप अगर कुछ नया मीम ढूंढ रहें तो ये वीडियो आपके लिए ही शूट की गई।

एक दूसरे को देखने की बातें भी

Delhi Metro में दोनों लड़की एक दूसरे को मस्त चमका रहें हैं। एक कहती है तुम मुझे नहीं जानती दूसरी कहती हैं तुम मुझे नहीं जानती। इतना मारूँगी की फुट जाओगी, मैं एक सिंगर हूँ, इसके साथ साथ वो किसी को फोन करके सबक सिखाने की बात करती हैं। दूसरी लड़की भी कम नहीं है, वो भी उसे देख लेने की बात कर रही है।

ये भी पढ़ें; यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2023 पर योगी सरकार का बड़ा फैसला, 6 महीने में फिर से होगा एग्जाम

आप भी ये वायरल वीडियो देखिए


दिल्ली मेट्रो में ये घटना आम हो गई है। आए दिन कोई ना कोई इस तरह का वीडियो वायरल होता रहता है जो लोगों का मनोरंजन करता रहता है।

Exit mobile version