राँची। राँची में आज महिलाओं के FIH Olympic Qualifier मुकाबलों में भारत का मुकाबला इटली से होगा। ग्रुप बी के अंतिम पल मैच में आज दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। भारत के लिए यह मैच महत्वपूर्ण है। मुकाबले को जीतने वाली टीम सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी।
शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी
महिला हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर के पहले मुकाबले में भारतीय टीम की शुरुआत सही नहीं रही। भारतीय टीम पहले मैच में अमरीका से 1-0 से हार गई। लेकिन टीम ने दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को 3-1 हराकर शानदार वापसी की। जिसके बाद टीम का सेमी फाइनल के लिए दौड़ में बनी है। सेमीफाइनल में प्रदर्शन के आधार पर शीर्ष तीन टीमों को ओलंपिक के लिए पात्रता हासिल होगी। हर पूल से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।
भारत के रिकार्ड बेहतर
FIH Olympic Qualifier के पूल-बी में 6 अंको के साथ अमरीका शीर्ष स्थान पर है, जबकि भारत और न्यूजीलैंड टीमें एक जीत और एक हार के साथ 3-3 अंक प्राप्त कर सकी हैं। लेकिन मेजबान टीम के पास आज अपने पूल से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफ़ाई करने का बढ़िया मौका है। उसका मुकाबला पुल की सबसे कमजोर टीम के साथ है। जिसके खिलाफ भारत के रिकार्ड भी बेहतर है। 2018 से भारत और इटली के बीच अब तक 7 मुकाबले हुए हैं। इन मैचों में भारतीय टीम को 4 में जीत जबकि एक में उसे हार मिली। अन्य मुकाबले ड्रा रहे है।
FIH Olympic Qualifier अंक तालिका
पुल-A
देश मैच जीते ड्रॉ हारे अंक
जर्मनी 2 1 1 0 4
जापान 2 1 1 0 4
चिली 2 1 0 1 3
चेक रिपब्लिक 2 0 0 2 0
पुल-B
देश मैच जीते ड्रॉ हारे अंक
अमेरिका 2 2 0 0 6
न्यूजीलैंड 2 1 0 1 3
भारत 2 1 0 1 3
इटली 2 0 0 2 0