नई दिल्ली: साउथ सिनेमा में अपने एक्श्न और एक्टिंग से लोगों के बीच पॉपुलर एक्टर थलपति विजय (Thalapathi Vijay) यूं तो कई बार अपनी पॉपुलैरिटी के चलते ख़बरों में आते रहते हैं, लेकिन इस बार इस साउथ सुपरस्टार को लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आई है। इन दिनों देश में राजनीतिक माहौल गर्माया हुआ है। लोकसभा इलेक्शन 2024 को लेकर हर तरफ पार्टीयां अपने-अपने उम्मीदवारों को उतारने में लगी हुई हैं, तो वहीं इस कड़ी में सिनेमा से भी कई स्टार राजनीति में इस बार अपना दमखम दिखाने में लगे हुए हैं। थलपति विजय भी इस बार राजनीति में अपना कदम रख चुके हैं।
थलपति विजय (Thalapathi Vijay) अपनी अपकमिंग फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म का नया पोस्टर भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था, लेकिन एक्टर ने जब से एक बात की घोषणा की है, तब से उनके फैंस के बीच मायूसी देखने को मिल रही है। दरअसल, विजय ने जब से ये कहा है कि वह अपना पूरा वक्त राजनीति को देंगे, जिसके लिए वह फिल्में करना भी छोड़ सकते हैं, तभी से उनके चाहने वालों के बीच एक निराशा देखने को मिल रही है।
थलपति विजय (Thalapathi Vijay) पूरी तरह से राजनीति का हिस्सा बनने से पहले अपनी सभी पेंडिंग फिल्मों का काम निपटाना चाहते हैं। उनके इन पेंडिंग प्रोजेक्ट्स में द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम और थलपति 69 है। हालांकि अभी इन फिल्मों का फाइनल टाइटल नहीं आया है। विजय के पास इस वक्त ज्यादा बड़े बजट की यही फिल्में हैं। इसके अलावा वह अब कोई फिल्म साइन नहीं कर रहे हैं।
थलपति विजय से जुड़ा अब एक नया अपडेट सामने आया है। इस अपडेट को लेकर बताया जा रहा है कि थलपति 69 के लिए विजय ने मोटी रकम वसूली है। मोटी रकम वसूलने के चलते ही एक्टर को लेकर कई ख़बरें वायरल हो रही हैं। प्रोडयूसर डीवीवी दानय्या फिल्म थलपति 69 पर पैसा लगा रहे थे, यहां तक कि विजय की 200 करोड़ की फीस वसूलने को लेकर भी राजी हो गए थे, लेकिन अब विजय की डायरेक्टर सेलेक्शन और फीस में हाइक की मांग के चलते दानय्या को फिल्म छोड़नी पड़ी है।
ये भी पढ़ें :- रिलीज के पहले दिन कैसा रहा Ajay Devgn की फिल्म मैदान का परफॉरमेंस यहां देखें पूरी रिपोर्ट
इसकी एक वजह थलपति विजय की 200 करोड़ के बजाए अब 250 करोड़ की फीस मांगने को भी बताया जा रहा है। इसी के चलते मेकर्स ने इस फिल्म से अपना हाथ वापस खींच लिया है। आपको बता दें, जब से थलपति विजय ने अपनी पार्टी तमिझगा वेत्रि कषगम को बनाया है। तभी से उनका ध्यान फिल्मों की तरफ ज्यादा न होकर राजनीति में है।