फिल्मों में सफल करियर बनाने के बाद राजनीति में हाथ आजमाने वाली कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की शुरुआत काफी अच्छी रही। अब सांसद बन चुकी कंगना अपनी मचअवेटेड फिल्म इमरजेंसी को लेकर काफी चर्चा में चल रही है। इस फिल्म का इंतजार काफी समय से किया जा रहा है। कंगना रनौत का फिल्म से फर्स्ट लुक सामने आने के बाद से लोगों में इस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटमेंट बढ़ी हुई है।
एक बार फिर साल 1975 में हुए अतीत के उन काले दिनों को लोग पर्दे पर देखना चाहते हैं। उस दौरान इमरजेंसी लगने पर क्या-क्या लोंगों को झेलना पड़ा था, इसे पर्दे पर उकेरते हुए देखने के लिए लोगों में काफी उत्सुकता है, लेकिन कई बार कंगना की इस फिल्म की रिलीज डेट टाली जा चुकी है।
लेकिन अब इमरजेंसी फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ गया है, जिसमें इस फिल्म का इंतजार कर रहे लोंगों के लिए भी माहौल थोड़ा खुशनुमा बना दिया। बता दें, कि कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर अपनी इस फिल्म की न्यू रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कंगना ने लिखा है, स्वतंत्र भारत के सबसे बड़े डार्क चैप्टर का 50वां साल शुरू होने पर, पेश है कंगना रनौत की इमरजेंसी। 6 सितंबर 2024 को सिनेमाज में भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में सबसे विवादित एपिसोड।
मालूम हो कि इस फिल्म की रिलीज डेट को कई बार टाल दिया गया था, कभी कंगना रनौत के लोकसभा चुनाव में बिजी रहने के चलते इस फिल्म की रिलीज डेट टली तो कभी कुछ और वजहों से इमरजेंसी के रिलीज होने में कोई न कई बाधा आती रही। इस फिल्म को पहले 24 नवंबर साल 2023 में ही रिलीज किया जाना था, लेकिन नहीं हो सकी। उसके बाद 14 जून 2024 को रिलीज की अनाउंसमेंट की गई, लेकिन उस तारीख को भी टाल दिया गया। फाइनली अब कंगना रनौत ने अपने सभी कामों से फुर्स्त निकाल कर इमरजेंसी के रिलीज होने की ऑफिशियल अनाउसमेंट कर दी है।
ये भी पढ़ें :- Baahubali फेम एक्ट्रेस हुई इस अजीब बीमारी का शिकार! जानकर आप भी हंसी रोक नहीं पाएंगे
अब देखना ये दिलचस्प रहेगा। इतिहास को दोहराती ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या नया कीर्तिमान गढ़ने में कामयाब रहेगी। क्या भारत की पहली महिला पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार को निभा कर कंगना पूरी तरह से फैंस की उम्मीदों पर खरी उतर पाएंगी या नहीं। ये तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चल पाएगा।