वित्तमंत्री सीतारमण ने पेश किया लगातार छठवां बजट, केंद्र में गरीब, महिला, युवा और किसान

निर्मला सीतारमण photo

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना लगातार 6वां बजट पेश किया है. इस बार का बजट गरीब, महिला, युवा और किसानों पर केंद्रीत रहा. नया संसद भवन बनने के बाद ये पहला बजट है. मोदी सरकार 2.0 का ये अंतरिम बजट है.

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: 2 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की शुरुआत, इतिहास रचने के करीब कप्तान रोहित शर्मा

पिछले 10 वर्ष का आर्थिक प्रदर्शन श्वेत पत्र की तरह

केंद्र की मोदी सरकार के 2.0 कार्यकाल के अंतरिम बजट पेश करने के दौरान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2004 से 2014 के 10 वर्ष की तुलना में पिछले 10 वर्ष (2014 से 2024) तक का आर्थिक प्रदर्शन पूरे श्वेत पत्र की तरह है. केंद्र सरकार को जीडीपी के अपने अनुकरणीय ट्रैक रिकॉर्ड, विकास और प्रदर्शन के आधार पर लोगों का आशीर्वाद मिला है.

Exit mobile version