Bulandshahr Warehouse Fire: बुलंदशहर के स्याना कोतवाली क्षेत्र के गांव थल इनायतपुर में 440 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन के टकराने से मशरूम के वेयरहाउस में आग लग गई। आग लगने की सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया। भारी भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। ग्रामीणों में पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक आग बुझी तब तक वेयरहाउस में मशरूम (Bulandshahr Mushroom Warehouse Fire) की खेती के लिए लगाई गई रैक सहित अन्य सामान जल कर राख हो गया था।
बिजली विभाग की लापरवाही से लगी आग
किसान सत्येंद्र त्यागी पुत्र शिवचरण ने बताया कि खेत के पास से 440 वोल्ट की हाई टेंशन लाइन गुजर रही है। जिसकी ऊंचाई लगभग 7 फीट है। उन्होंने कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से इसकी शिकायत की है, लेकिन लाइन को नहीं बदलवाया गया। किसान ने बताया कि पास ही के खेत में लकड़ी भरकर ट्रैक्टर ट्रॉली गुजर रही थी। ट्रैक्टर ट्राली में भारी लकड़ियों से लाइन टकरा गई। लाइन टकराते ही मशरूम के वेयरहाउस पर चिंगारियां गिरने लगी। देखते ही देखते वेयरहाउस में भीषण आग लग गई।
वेयरहाउस जलने से 10 लाख का नुकसान (Bulandshahr Fire)
किसान ने बताया कि मशरूम की खेती के लिए वेयरहाउस तैयार किया गया था। जिसमें लगभग 10 लख रुपए से अधिक की लागत आई थी। किसान ने बताया कि प्रशासन से मुआवजा दिए जाने की गुहार लगाई जा रही है। युवा किसान ने बताया कि तहसील प्रशासन से मिलकर मुआवजा दिलाए जाने के लिए गुहार लगाई गई है।
उधर कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की कोई तहरीर अभी प्राप्त नहीं हुई है। फिर भी मामले की जांच के लिए निर्देश दे दिए गए हैं। किसान से बातचीत की जा रही है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Delhi Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर कल भिड़ेंगे ये प्रत्याशी, पढ़ें पूरी डिटेल