Amit Shah Fake Video मामले में पहली गिरफ्तारी, कांग्रेस का हैंडल संभालता था आरोपित…

first-arrest-in-amit-shah-fake-video-case-accused-used-to-handle-congress

Amit Shah Fake Video: एआई के इस्तेमाल से लगातार किसी न किसी सेलिब्रिटी या राजनेता का फेक वीडियो बनाया जा रहा है और उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के फेक वीडियो के मामले में दिल्ली पुलिस एक्शन में है और इस मामले में पुलिस ने पहली गिरफ्तारी की है। अमित शाह के एडिटेड वीडियो मामले में अरुण रेड्डी नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि अरुण रेड्डी स्पिरिट ऑफ कांग्रेस (spirit of congress) नाम से ट्विटर एकाउंट चला रहा था।

अरुण रेड्डी पर सबूत मिटाने के भी आरोप

मिली जानकारी के मुताबिक अरुण रेड्डी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) का सोशल मीडिया नेशनल कॉर्डिनेटर है। रेड्डी पर अपने मोबाइल से सबूत मिटाने का भी आरोप है। ऐसे में उसके मोबाइल फोन को भी फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

बता दें कि पुलिस ने अरुण रेड्डी को दिल्ली से ही गिरफ्तार किया है। कल यानी शनिवार को कोर्ट में उसकी पेशी होगी। दिल्ली पुलिस कोर्ट में ही अमित शाह की एडिटेड वीडियो मामले में अरुण रेड्डी के रोल को लेकर खुलासा करेगी। इसके साथ ही अरुण रेड्डी की कस्टडी की भी मांग करेगी।

मनिकम टैगोर ने की रिहाई की मांग (Amit Shah Fake Video)

कांग्रेस नेता मनिकम टैगोर ने शुक्रवार को कहा कि 24 घंटे से अधिक समय हो गया है, जब दिल्ली पुलिस ने किसी जानकारी या एफआईआर का खुलासा किए बिना अरुण रेड्डी को हिरासत में लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि “हम अरुण रेड्डी की तत्काल रिहाई की मांग करते हैं। सरकार की ओर से सत्ता की दुरुपयोग निंदनीय है।”

हैदराबाद पुलिस ने 5 लोगों को किया था गिरफ्तार

शुक्रवार को हैदराबाद पुलिस (Hyderabad Police) ने बताया कि उन्होंने इस मामले में तेलंगाना कांग्रेस पार्टी के पांच सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था। उन सभी को 10-10 हजार के जुर्माने के साथ एक स्थानीय कोर्ट ने जमानत दे दी और अगले आदेश तक जांच अधिकारी के सामने पेशी होनी है।

Exit mobile version