आमिर खान के बेटे Junaid Khan की डेब्यू फिल्म का फर्स्ट लुक टीजर रिलीज

अभिनेता आमिर खान के बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) के फिल्मों में डेब्यू को लेकर कई दिनों से चर्चा चल रही थी। अब इस ख़बर को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है।

Junaid Khan

Junaid Khan

नई दिल्ली: अभिनेता आमिर खान के बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) के फिल्मों में डेब्यू को लेकर कई दिनों से चर्चा चल रही थी। अब इस ख़बर को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। आमिर के लाडले जुनैद की डेब्यू फिल्म महाराजा का फर्स्ट लुक टीजर लॉन्च हो गया है।

जुनैद खान (Junaid Khan) के डेब्यू को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही थी। फिल्म महाराज से बतौर एक्टर जुनैद डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म का फर्स्ट लुक हाल ही में रिलीज किया गया। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। नेटफ्लिक्स ने यशराज फिल्म्स के साथ तीन फिल्मों के लिए समझौता किया है।

जुनैद खान (Junaid Khan) की महाराज के अलावा अनुपम खेर की विक्ट्री 69 और वाणी कपूर की मंडला मर्डर्स भी रिलीज होगी। नेटफ्लिक्स ने इन तीनों फिल्मों का फर्स्ट लुक टीजर लॉन्च कर दिया है। महाराज के फर्स्ट लुक टीजर में एक बड़ा महल और नृत्य का दृश्य दिखाया गया है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में जुनैद एक पत्रकार की भूमिका निभा रहे हैं।

ये भी पढ़ें :- Taapsee Pannu ने शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, शादी को लेकर किया ये बड़ा ऐलान…

फिलहाल जुनैद खान के रोल और लुक को सीक्रेट रखा गया है। जुनैद इस फिल्म के लिए काफी समय से तैयारी कर रहे हैं और इसके लिए वह काफी एक्साइटेड हैं। कुछ हफ्ते पहले उन्हें पिता आमिर खान और एक्ट्रेस साई पल्लवी के साथ जापान में शूटिंग करते हुए भी देखा गया था।

Exit mobile version