नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं बीजेपी नेता आशुतोष टंडन का 9 नवंबर यानी आज निधन हो गया है. दरअसल आशुतोष टंडन काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और इन्होंने लखनऊ में 12 बजकर 7 मिनट पर अपनी आखिरी सांस ली.
63 वर्ष की उम्र हृदय गति रुकने से हुई मौत
आशुतोष टंडन यूपी की राजधानी लखनऊ से पूर्व विधायक रहे हैं. 63 वर्षीय बीजेपी नेता की हृदय गति रुक जाने के कारण, इन्होंने राजधानी लखनऊ में अपनी आखिरी सांस ली. इनके निधन की पुष्टि मेदांता हास्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर राकेश कपूर ने की.
यह भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट का पड़ोसी राज्यों को निर्देश, इसको रोका जाना चाहिए
सीएम योगी ने प्रकट किया गहरा दुख
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने आशुतोष टंडन के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा यूपी सरकार के पूर्व मंत्री एवं लखनऊ विधायक आशुतोष टंडन गोपाल जी का निधन बहुत ही दुखद है.
उ.प्र. सरकार के पूर्व मंत्री एवं लखनऊ (पूर्व) के विधायक, श्री आशुतोष टंडन ‘गोपालजी’ का निधन अत्यंत दुःखद है।
एक जनप्रिय, कर्मठ, जुझारू राजनेता के रूप में वे सदैव याद किए जाएंगे।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों…
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) November 9, 2023
जनप्रिय, कर्मठ और जुझारू नेता टंडन
मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा कि आशुतोष टंडन हमेशा एक जनप्रिय, कर्मठ और जुझारू राजनेता के रूप में सदैव याद किए जाएंगे. प्रभु श्री राम से यह प्रार्थना है कि दिवगंत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें.