रायपुर। चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ में मतदान प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है. यहां पर दो चरणों में मतदान करवाया गया था. पहले चरण में 20 सीटों के लिए 7 नवंबर को मतदान पूरा हुआ, वहीं दूसरे चरण में बची 70 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान प्रकिया पूरी हुई. वहीं इसके नतीजे बाकी राज्यों के चुनावी नतीजों के साथ 3 दिसंबर को सामने आएंगे. इसी बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रमन सिंह ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि इस बार चुनाव में बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ा है, जबकि कांग्रेस का घटा है.
छत्तीसगढ़ में आ रही भाजपा सरकार- रमन सिंह
बता दें कि देश के पांच राज्यों में चुनावी मतदान पूरा हो चुका है. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल शासित कांग्रेस सरकार में चुनाव हुए, जिनके नतीजे 3 दिसबंर यानी रविवार को सामने आएंगे. नतीजे आने से पहले छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम एवं भाजपा नेता रमन सिंह ने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने वाली है. उन्होंने वोट प्रतिशत बीजेपी के पक्ष में होने का दावा किया है. रमन सिंह ने कहा है कि बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ा है, जबकि कांग्रेस का घटा है.
ये भी पढ़ें :- Bigg Boss 17: सनी तहलका को अभिषेक कुमार के साथ हाथापाई करना पड़ा महंगा अब घर से हमेशा के लिए जाना होगा बाहर !
लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल
गौरतलब है कि देश के पांच राज्यों में हुए चुनाव को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. दरअसल देश में अगले साल यानी 2024 में लोकसभा चुनाव होने जा रहा है. वहीं कई राजनीतिक विशेषज्ञ इन पांच राज्यों में हुए चुनाव को लोकसभा का सेमीफाइनल मान रहे हैं. कहा जा रहा है कि इन चुनाव से अगले साल होने वाले देश की सत्ता पर आने का रास्ता खुलेगा. दरअसल लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार लोकसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलने वाली है. वहीं विपक्षी दलों की एकजुटता ने इस चुनाव को और भी ज्यादा महत्वपूर्ण बना दिया है.