UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक पार्टियों में नेताओं की दल-बदल जारी है। इसी बीच जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) ने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया है। मंगलवार शाम उन्होंने अपने समर्थकों के साथ जौनपुर में बैठक आयोजित की और बैठक के बाद भाजपा को समर्थन देने का फैसला किया। धनंजय के इस निर्णय से जौनपुर लोकसभा सीट पर काफी असर पड़ सकता है।
धनंजय सिंह ने कहा कि “मैं बीजेपी का साथ दूंगा। मैंने अपने समर्थकों से कह दिया है कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ हूं। मेरी पत्नी श्रीकला भी बीजेपी ज्वाइन कर सकती है, हालांकि ये उनका फैसला होगा। मुझे कोई ऐतराज नहीं है। मैं आरएसएस से और विद्यार्थी परिषद से जुड़ा रहा हूं, लेकिन मुझपर कोई दबाव नहीं है। मैं बस इस चुनाव तक बीजेपी (Dhananjay Singh Joins BJP) के साथ हूं। हालांकि उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि मेरे खिलाफ साजिश हुई है।”
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने जौनपुर से कृपाशंकर सिंह, सपा-कांग्रेस ने बाबू सिंह कुशवाहा और बसपा ने श्याम सिंह यादव पर दांव लगाया है। धनंजय सिंह के बीजेपी में शामिल होने के बाद ये मुकाबला और भी दिलचस्प हो जाएगा।
बीएसपी ने नाराज हैं Dhananjay Singh?
बता दें कि बसपा ने जौनपुर सीट से धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी को पहले अपना उम्मीदवार बनाया था और श्रीकला रेड्डी ने नामांकन भी कर दिया था। लेकिन इसके बाद मायावती ने ऐन मौके पर जौनपुर सीट से अपना उम्मीदवार बदल डाला। बीएसपी ने अब जौनपुर से सांसद श्याम सिंह यादव को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। माना जा रहा है कि बीएसपी के इस फैसले से नाराज होकर धनंजय सिंह ने बीजेपी को समर्थन देने का फैसला लिया हैं।
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: जौनपुर में रातों-रात हुआ खेला, Shyam Singh Yadav हैं BSP के नए उम्मीदवार