नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इस समय भारतीय दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच 5 मैचों टी-20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का शुरुआती तीन मुकाबला खेला जा चुका है. इसमें से दो में भारत और एक में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है. ऐसे में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम अगले मुकाबले में इस सीरीज को जीतने के इरादे से उतरेगी. मीडिया रिपोर्ट की माने तो टी-20 सीरीज के आखिरी दो मैच में स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर टीम के लिए उपलब्ध होंगे.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने दिया बड़ा बयान
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर माइकल हसी ने टी-20 सीरीज को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि, ‘ मेरा मानना है कि टी-20 सीरीज का महत्व कम कर दिया गया है. लेकिन वर्ल्ड कप का महत्व कम नहीं हुआ है. निश्चित तौर पर वर्ल्ड कप के बाद इस टी-20 सीरीज का महत्व कम हो गया है. दरअसल 6 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी तीसरे टी-20 के बाद स्वदेश लौट रहे हैं. ऐसे में हसी का मानना है कि भारत के खिलाफ यह उनकी सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं है.
बहुत ज्यादा खेली जा रही क्रिकेट
बता दें कि इसके अलावा माइकल हसी ने इस समय बहुत ज्यादा क्रिकेट खेलने पर नाखुशी जताई है. उन्होंने कहा है कि, ये आश्चर्य की बात है कि इस समय इतनी ज्यादा क्रिकेट खेली जा रही है, इतने सारे टूर्नामेंट खेलना मानसिक और शारीरिक रूप असंभव है. माइकल हसी ने आगे कहा कि वर्ल्ड कप की शानदार सफलता को देखते हुए क्रिकेट में वनडे को और भी ज्यादा जगह मिलनी चाहिए.
वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया से हारा भारत
गौरतलब है कि भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप खेली गई. इसमें टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपने सभी लीग मैचों में जीत दर्ज की. इसके बाद सेमीफाइनल में भी जीत दर्ज की. हालांकि टीम इंडिया को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से बड़े हार का सामना करना पड़ा. वर्ल्ड कप ट्रॉफी के इतने नजदीक जाकर टीम इंडिया हार गई. इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है.